John Abraham Movie Vedaa Censored: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इस 15 अगस्त भी अपने फैंस का एंटरटेनमेंट करने के लिए तैयार है. 15 अगस्त के खास मौके पर एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'वेदा' रिलीज होने जा रही है. इसमें जॉन के साथ शरवरी वाघ अहम रोल में देखने को मिलेगी.
रिलीज से कुछ दिनों पहले जॉन और शरवरी की फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है. जानकारी के मुताबिक फिल्म से टोटल 9 मिनट का कंटेंट हटा दिया गया है. फिल्म के कई सीन में बदलाव किए गए हैं. इसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दिया है.
हटाया गया फांसी लगाने वाला सीन
वेदा में एक-दो नहीं बल्कि कई सीन में बदलाव किया गया है. फिल्म में जोधपुर हाईकोर्ट शब्द में से 'जोधपुर' शब्द को म्यूट करने के लिए कहा गया. वहीं फिल्म में पहले एक फांसी लगाने वाला सीन भी था. इस सीन पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है. इसे हटाने के लिए कहा गया है. बता दें कि फांसी वाला सीन टोटल 2 मिनट 16 सेकेण्ड का था.
डिस्क्लेमर में हुआ बदलाव
इसके अलावा सेंसर बोर्ड की ओर से मेकर्स को डिस्क्लेमर सीन में बदलाव के लिए भी कहा है. सेंसर बोर्ड ने 1 मिनट 16 सेकेण्ड के डिस्क्लेमर को वॉइस ओवर से रिवाइज करने का आइडिया सुझाया. वहीं महिलाओ और एक सामाजिक पहचान को अपमानित करने वाले एक डायलॉग में भी बदलाव किया जाएगा.
इन सीन में भी हुआ बदलाव
जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म वेदा में और भी कई बदलाव किए गए हैं. फिल्म में 'ब्राह्मण पुत्र, शूद्र का पुत्र' वाले पाठ को भी हटा दिया गया है. वहीं संस्कृत श्लोक के ऑडियो ट्रैक के सीन को भी हटा दिया गया है. इसमें फिल्म का एक कैरेक्टर इसे सुनता हुआ नजर रहा था. इनके अलावा नोट फाड़ने वाले सीन पर भी सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई और इसे धुंधला करके दिखाने की बात कही.
अक्षय कुमार की 'खेल-खेल में' से होगा वेदा का क्लैश
वेदा में जॉन और शरवरी के साथ तमन्ना भाटिया भी नजर आएंगी. गौरतलब है कि 15 अगस्त को 'वेदा' का क्लैश अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल-खेल में' से होगा. अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में तापसी पन्नू, वाणी कपूर, आदित्य सील, एमी विर्क, फरदीन खान और प्रज्ञा जैसवाल जैसे सितारें भी नजर आएंगे
यह भी पढ़ें: जॉन अब्राहम ने ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर संग दिए पोज तो भड़के लोग, बोले- 'तुम्हें मेडल पकड़ने का हक नहीं है'