जॉन अब्राहम और अनिल कपूर की 'पागलपंती' ने पहले वीकेंड पर की बस इतनी कमाई, जानें कलेक्शन
खराब ओपनिंग के बाद जॉन अब्राहम-अनिल कपूर स्टारर 'पागलपंती' से सप्ताह के अंत तक 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने की उम्मीद की जा सकती है.
नई दिल्ली: अनीस बाज्मी निर्देशित 'पागलपंती' खराब ओपनिंग के बाद दर्शकों पर अपना जादू चलाने में असफल रही है. गौर किया जाए तो खराब ओपनिंग और दर्शकों की उम्मीद पर खरी न उतरने की वजह से फिल्म कमाई के मामले में पीछे रह गई है. शुरुआती 3 दिनों में फिल्म महज 19.50 करोड़ की कमाई कर पाई है.
जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी, इलियाना डी क्रूज़, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और उर्वशी रौतेला जैसे बड़े नाम भी फिल्म को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए. दर्शकों पर अपना जादू चलाने में नाकामयाब रही 'पागलपंती' बॉक्स ऑफिस पर आते ही धड़ाम से गिर गई है. पहले वीकेंड की कमाई के आंकड़े फिल्ममेकर्स के उम्मीद के मुताबिक तो नहीं कहे जा सकते.
#Pagalpanti collects ₹ 19.50 Crs Nett All-India for the 3 day Opening weekend..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 25, 2019
सलमान खान के साथ 'राधे' में स्क्रीन शेयर करेंगे रणदीप हुड्डा, दबंग खान के बारे में कही ये बात
वेलकम, मुबारकां और नो एंट्री जैसी मसालेदार फिल्में देने वाले निर्देशक अनीस बाज्मी ने कहा, "मैं अपनी फिल्मों के ज़रिए लोगों को हंसाकर खुश करना चाहता हूं. ज़िन्दगी बहुत छोटी है और बुढ़ापे में जब आप पीछे मुड़कर देखेंगे तो आपको खुशी के पल ही याद आएंगे. आजकल हर व्यक्ति किसी न किसी बात से चिंतित और व्यथित है. फिर चाहे वह उसका करियर हो, कमाई का जरिया, बच्चों की परवरिश, पढ़ाई या फिर शादी ही क्यों न हो. धीरे-धीरे लोग हंसना भूलते जा रहे हैं और यह चिंता का विषय है."
निर्देशक ने बताया कि वह अपनी फिल्मों के जरिए लोगों को खुशी के पल गिफ्ट करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि वह फिल्म की स्क्रिप्ट लिखते वक्त काफी खुश थे. साथ ही उन्होंने कहा, ''जब भी कोई उदास होगा, मेरी फिल्में उसे मुस्कान देंगी." सिनेमा एक्सपर्ट की मानें तो फिल्म ने मार्केट में अपना नकारात्मक प्रभाव छोड़ा है.
शाहरुख खान की अगली फिल्म को लेकर बड़ी खबर! 'हैरी मेट सेजल' के बाद फिर आनंद एल रॉय के साथ करेंगे
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...