'मेरे पास ज्यादा कपड़े भी नहीं हैं', आज भी मिडिल क्लास जिंदगी जीता है ये एक्टर, करोड़ों की कार को लेकर कह दी ये बात
John Abraham Cars: जॉन अब्राहम ने बताया कि उन्हें हद से ज्यादा महंगी चीजें या लग्जरी लाइफ के लिए अपनी संपत्ति का शोऑफ करना पसंद नहीं है.
John Abraham Cars: जॉन अब्राहम अपनी अगली फिल्म वेदा के साथ जल्द ही सिनेमाघरों में आ रहे हैं. इसके लिए वे प्रमोशन में जुटे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने हाल में ही खुलासा किया है कि उन्हें हद से ज्यादा महंगी चीजें या लग्जरी लाइफ के लिए अपनी संपत्ति का शोऑफ करना पसंद नहीं है.
'मैं मिडिल क्लास पर्सन हूं'
जॉन ने रणवीर अलहबादिया के साथ पॉडकास्ट में बताया कि वो एक मिडिल क्लास पर्सन हैं. उन्होंने कहा- मैं वेल्थ क्रिएशन से ज्यादा वैल्यू क्रिएशन पर विश्वास करता हूं. जॉन ने कहा- मैं हमेशा कहता हूं कि मैं एक मिडिल क्लास पर्सन हूं. मैंने अपने संघर्ष को कभी ग्लैमर तरीके से पेश करना पसंद नहीं किया. लेकिन मिडिल क्लास से मिले वैल्यू को मैं मजबूती के तौर पर हाईलाइट करता हूं. आप पैसे बनाइए लेकिन दिमाग से हमेशा मिडिल क्लास रहिए. इसमें कोई बुराई नहीं है.
View this post on Instagram
जॉन ने कहा- मैं नहीं चाहता लोग मेरे बारे में कोई इम्प्रेशन बनाए. मेरे पास ज्यादा कपड़े भी नहीं हैं, आप मेरे स्टाइलिश से पूछ सकते हैं. आज भी मेरा सारा कपड़ा एक सिंगल सूटकेस में फिट हो सकता है और मैं स्लिपर्स पहनकर निकल पड़ता हूं. मेरे पास पिक-अप ट्रक है जो कि मैं चलाता हूं. मेरा ड्राइवर हमेशा कहता है कि मुझे महंगी कार खरीदनी चाहिए लेकिन मैं पूछता हूं ऐसा क्यों? जब मैं शूट पर जाता हूं तो प्रोडक्शन से मेरे लिए इनोवा आती है. मेरा ऑफिस मेरे घर से एक किलोमीटर दूर है. ऐसे में मैं चार या साढ़े चार करोड़ की कार का क्या करूंगा जिसकी कीमत लगातार कम होती रहेगी. मैं जीवन में बेकार खर्च करने से डरता हूं क्योंकि मुझे पता है कि मैं कहां से आया हूं.
जॉन की आने वाली फिल्में
जॉन जल्द ही वेदा में देखे जाएंगे. वेदा में वे शरवरी के साथ नजर आएंगे. फिल्म में उनका कैरेक्टर कास्ट और अनटचैबिलिटी के खिलाफ लड़ता हुआ नजर आएगा. इस एक्शन थ्रिलर को निखल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है जिसमें अभिषेक बनर्जी निगेटिव रोल में हैं. 15 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म में तमन्ना भाटिया और मौनी रॉय भी कैमियो रोल में हैं.