Batla House Critics Review: 15 अगस्त को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' के साथ जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' रिलीज हो रही है. इन दोनों फिल्मों की काफी चर्चा है. इन दोनों फिल्मों की स्क्रीनिंग मुंबई और दिल्ली में हो चुकी है और शुरुआती रिव्यू भी आने लगे हैं. फिल्म 'बाटला हाउस' नई दिल्ली के जामिया नगर के बाटला हाउस इलाके में आतंकवादियों के साथ साल 2008 में हुई कथित मुठभेड़ के पीछे की सच्चाई को उजागर करने का प्रयास करती नज़र आएगी.


इस फिल्म पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ इसकी रिलीज को हरी झंडी दे दी. निखिल आडवाणी निर्देशित फिल्म में जॉन डीसीपी संजीव कुमार यादव के किरदार में नजर आएंगे, जिन्होंने 2008 में नई दिल्ली के जामिया नगर के बाटला हाउस में हुए एनकाउंटर का नेतृत्व किया था. फिल्म में दिखाया गया है कि इस घटना ने किस प्रकार डीसीपी संजीव कुमार के जीवन को बदल दिया. इसमें जॉन के अपोजिट अभिनेत्री मृणाल ठाकुर नज़र आएंगी. आपको बताते हैं कि इस फिल्म को समीक्षकों ने कितनी रेटिंग दी है और कैसा बताया है.


कलाकार: जॉन अब्राहम,मृणाल ठाकुर,नोरा फतेही,रवि किशन


निर्देशक: निखिल आडवाणी


टाइम: दो घंटे 26 मिनट


टाइम्स ऑफ इंडिया 
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक निखिल आडवाणी की ये फिल्म कोई पक्ष नहीं लेती है और कहानी को संतुलित तरीके से बताने की कोशिश करती है. इसके अलावा एक ईमानदार एसीपी की कहानी के ज़रिए ये फिल्म देशभक्ती का डोज़ भी देती है. इस समीक्षा में फिल्म के चेस सीक्वेंस और एक्शन सीन्स को बेहतरीन बताया गया है. टीओआई ने बाटला हाउस को साढ़े तीन स्टार दिए हैं.


बॉलीवुड लाइफ
एंटरटेनमेंट वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ ने फिल्म को तीन स्टार दिए हैं. उनके मुताबिक जॉन अब्राहम की ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर फैंस के लिए कोई ट्रीट नहीं है, हालांकि 'वन टाइम वॉच' यानी एक बार देखने लायक ज़रूर है. इस वेबसाइट ने फिल्म की समीक्षा में लिखा है कि इसे असली घटना के चित्रण और सिनेमाई आज़ादी के लिए देखा जा सकता है. उन्होंने ये भी लिखा है कि जॉन ने फिल्म में डेकोरेटेड ऑफिसर की भूमिका निभाई है और उन्हें इस तरह के किरदार में पहली बार नहीं देखा गया है.


कोइमोइ
कोइमोइ ने जॉन अब्राहम के 'बाटला हाउस' की तारीफ की है. इनके मुताबिक फिल्म आखिरी तक रोमांचित करके पूरे नंबर हासिल करती है. फिल्म में जॉन के अभिनय को उनके अब तक के बेस्ट परफॉर्मेंस में से बताया गया है. कोइमोइ ने फिल्म को साढ़े तीन स्टार दिए हैं.


एनबीटी
एनबीटी ने 'बाटला हाउस' की समीक्षा करते हुए लिखा है कि इसकी खूबी ये है कि ये पुलिस की कहीं भी वाहवाही नहीं करती है. इन्होंने भी जॉन अब्राहम के अभिनय को खूब सराहा है और इस फिल्म में किए उनके अभिनय को अब तक का सबसे दमदार अभिनय बताया है. मृणाल ठाकुर के अभिनय को भी अच्छा बताया गया है. इस समीक्षा के मुताबिक फिल्म को रिएलिस्टिक बनाने के चक्कर में कई जगह पर भारी कर दिया गया है. एनबीटी ने इसे साढ़े तीन स्टार दिए हैं.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...