Box Office Collection: कोरोना काल के दौरान से बंद पड़े सिनेमा घरों के खुलते ही फिल्मों की लाइन लग गई है. बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में एक के बाद एक बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही हैं. गुरुवार को रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 और सलमान खान की अंतिम के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इसके साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस टफ कॉम्पिटीशन में मिलाप जावेरी के डायरेक्शन में बनी जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' के हाथों मार खाती नजर आ रही है. सलमान खान की फिल्म रिलीज होने के बाद से ही जॉन का एक्शन दर्शकों पर कुछ खास असर करता नजर नहीं आ रहा है. खास बात ये है कि सत्यमेव जयते 2 के अपोजिट में सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' दर्शकों का ध्यान ज्यादा आकर्षित कर रही है.
वहीं दिवाली के मौके पर अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज हुई थी, जो अब तक बॉक्स ऑफिस पर अब सिक्का जमाए बैठी है. फिल्म का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद धीमी शुरुआत की है. इस बार फिल्म में एक अलग ट्विस्ट लाया गया है, जहां जॉन अब्राहम को डबल-ट्रिपल रोल में दिखाया गया है. ये फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई थी, लेकिन सलमान की फिल्म 'अंतिम' के सामने इसका टिक पाना आसान नजर नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें-