मुंबई: जॉन अब्राहम ने बॉलीवुड के सितारों को चुप रहने की सलाह देते हुए कहा कि अगर उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा न हो कि उनके आसपास की दुनिया में क्या हो रहा है तो बेहतर हैं कि वो चुप रहें और बयानबाजी से बचें.


हाल ही में कंगना रनौत ने कहा था कि तमाम एक्टर्स को भी पॉलिटिकल स्टैंड लेना चाहिए और उन्हें राजनीतिक तौर पर अपने विचार व्यक्त करने चाहिए क्योंकि समाज में उन्हें रोल मॉडल के तौर पर देखा जाता है.

इसपर जब जॉन अब्राहम से उ‌नकी राय पूछी गई तो जॉन ने कहा, "हां, उन्हें बिल्कुल ऐसा करना चाहिए. मुझे लगता है कि कंगना राजनीतिक रूप से जागरूक हैं और उनकी अपनी एक आवाज है. मगर मेरा मानना है कि आपको एक 'मूर्ख किस्म का प्रतिभाशाली' शख्स नहीं होना चाहिए. आप उस बेवकूफ व्यक्ति की तरह नहीं हो सकते हैं जिसे ये न पता हो कि दुनिया का कौन सा देश कहां है और ये न मालूम हो कि बिहार से लेकर सीरिया तक में क्या कुछ हो रहा है. फिर बेहतर है कि ऐसे लोगों को खामोश रहना चाहिए और बस मुस्कुराना चाहिए."

जॉन ने अपने साथी कलाकारों को सलाह देते हुए कहा, "अगर आप हालातों से वाकिफ न हों तो किसी भी तरह का बयान न दें."

अपनी जल्द रिलीज होनेवाली फिल्म 'रॉ - रोमियो अकबर वॉल्टर' के ट्रेलर रिलीज के दौरान जॉन ने आगे कहा, "सही समय पर बयान देना भी जरूरी होता है. इफेक्ट के लिए बयान नहीं दिया जाना चाहिए और न ही ट्रेंड करने के लिए बयान देने की जरूरत है. मैं ट्रेंडिंग के खेल‌ में शामिल नहीं हूं. मुझे ट्रेंड नहीं करना है. इससे बेहतर है कि अच्छी फिल्में दिखाना चाहिए, दर्शकों का मनोरंजन करना चाहिए और आगे बढ़ जाना चाहिए."'