777 Charlie: साउथ की फिल्म '777 चार्ली' के मुरीद हुए जॉन अब्राहम, कहा- प्लीज़ प्लीज़ प्लीज़ इसे...
John Abraham On 777 Charlie: फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम ने कन्नड़ फिल्म 777 चार्ली की जमकर तारीफ की है. इसके साथ ही इस फिल्म के लिए जॉन ने ये अपील भी की है.

John Abraham On 777 Charlie: बॉलीवुड के दमदार कलाकारों में अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) का नाम भी शामिल है. अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेबाक अंदाज से सुर्खियां बटोरने वाले जॉन इन दिनों एक फिल्म के कायल हो गए हैं. इस फिल्म का नाम है 777 चार्ली (777 Charlie). अपने बेहतरीन कंटेंट को लेकर चर्चा का विषय बनी 777 चार्ली फैन्स को काफी लुभा रही है. जिसके आधार पर जॉन अब्राहम ने इस फिल्म को देखने के लिए लोगों से खास अपील की है.
जॉन अब्राहम ने 777 चार्ली की जमकर तारीफ
एक पालतू कुत्ते और उसके मालिक के बीच प्यार का अनोखा पैकेज है एक्टर रक्षित शेट्टी की 777 चार्ली. जानवर और इंसान के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाती इस फिल्म की हिंदी फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम ने भी जमकर तारीफ की है. दरअसल जॉन अब्राहम ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 777 चार्ली का दमदार ट्रेलर शेयर किया. इस ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि कैसे एक पालतू डॉग और उसके मालिक के बीच की जुगलबंदी एक अनोखी दोस्ती की मिसाल पेश कर रही है. इसके अलावा इस ट्रेलर के कैप्शन में जॉन अब्राहम ने लिखा है कि मेरा सभी से निवेदन की कृपया कर के इस फिल्म को जरूर देखने जाएं. इस फिल्म को बनाने के लिए डायरेक्टर किरनराज के, एक्टर रक्षित शेट्टी और संगीथा श्रीगेंरी आप सभी का धन्यवाद.
View this post on Instagram
777 चार्ली ने जीता दर्शकों का दिल
जॉन अब्राहम के अलावा 777 चार्ली (777 Charlie) और लोगों को भी काफी पसंद आ रही है. 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म बेहतरीन कहानी के दम पर फैन्स को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. वहीं गौर किया जाए 777 चार्ली के टोटल कलेक्शन की तरफ तो अब तक यह फिल्म कुल 32.4 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इतना ही नहीं साउथ सिनेमा की इस फिल्म ने हिंदी वर्जन में भी लगभग 4 करोड़ का कलेक्शन किया है. लेकिन 777 चार्ली फिल्म के बढ़ते क्रेज को देखकर लग रहा है कि इसकी कमाई अभी और भी आगे बढ़ेगी.
Brahmastra Trailer: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के रोमांस का चला जादू, धांसू एक्शन रोंगटे कर देगा खड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

