नई दिल्ली: 15 अगस्त को देशभक्ति की भावना से लबरेज जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' रिलीज की गई. पहले वीकेंड पर इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन कर बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड बना दिए हैं. जॉन अब्राहम के फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'पैड मैन' और अजय देवगन की 'रेड' जैसी फिल्म को भी कमाई के मामले में पछाड़ दिया है. 'सत्यमेव जयते' साल 2018 की छठी सबसे बड़ी वीकेंड ओपेनर बन गई है. बता दें कि स्वतंत्रता दिसव की छुट्टी और पांच दिनों के लंबें वीकेंड का असर इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में साफ झलक रहा है.


Satyameva Jayate Movie Review: दमदार एक्शन और 56 इंच के सीने के साथ एक पावरपैक फिल्म है 'सत्यमेव जयते'


शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन कमाई के साथ ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई टॉप 10 वीकेंड ओपनर की लिस्ट में शुमार हो गई हैं. रिलीज से पहले माना जा रहा था कि जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी की फिल्म 'सत्यमेव जयते' को अक्षय कुमार के साथ बॉक्स ऑफिस टक्कर का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. हालांकि, फिल्म की कमाई के आंकड़े और बॉक्स ऑफिस टिकट विंडो के बाहर लगी दर्शकों की भीड़ तो कुछ और ही बयां कर रही है.


Song: जबरदस्त डायलॉग से शुरू हुआ 'सत्यमेव जयते' का गाना 'तेरे जैसा', जॉन-आयशा के रोमांस पर हुआ खत्म


आपको बता दें कि साल 2018 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में सबसे बड़ी वीकेंड ओपेनर वाली लिस्ट में 56.91 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 'सत्यमेव जयते' छठे पायदान पर आ गई है. इस फिल्म ने 41.01 की वीकेंड कमाई करने वाली अजय देवगन की फिल्म 'रेड' को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में 'रेड' सातवें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' 40.05 करोड़ रुपए की कमाई के साथ आठवें और करीना कपूर की 'वीरे दी वेडिंग' 36.52 करोड़ के कलेक्शन के साथ नौवें और ईशान खट्टर जाह्नवी कपूर की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'धड़क' 33.67 करोड़ की कमाई के साथ दसवें पायदान पर है.


Making of DILBAR Song: बहुत मुश्किल था 'दिलबर' गाने को रिक्रिएट करना, देखिए कैसे शूट हुआ ये पूरा गाना


यहां देखिए साल 2018 की टॉप 10 वीकेंड ग्रॉसर फिल्मों की लिस्ट:


संजू – Rs 120.06 करोड़
पद्मावत – Rs 114 करोड़
रेस 3 – Rs 106.47 करोड़
बागी 2 – Rs 73.10 करोड़
गोल्ड – Rs 71.30 करोड़
सत्यमेव जयते – Rs 56.91 करोड़
रेड – Rs 41.01 करोड़
पैड मैन – Rs 40.05 करोड़
वीरे दी वेडिंग – Rs 36.52 करोड़
धड़क – Rs 33.67 करोड़


साल 2018 करियर के लिहाज से जॉन अब्राहम के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है. पहले 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' को भी दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब 'सत्यमेव जयते' ने भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाढ़ दिए हैं. आपको बता दें कि 'सत्यमेव जयते' में जॉन अब्राहम के साथ इस फिल्म में अभिनेता मनोज वाजपेयी, आयषा शर्मा और अमृता खानविलकर ने अहम रोल निभाए हैं. निखिल आडवाणी और भूषण कुमार ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. साथ ही फिल्म को मिलाप मिलन जावेरी ने डायरेक्ट किया है, फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है.