Friday Release: आज रिलीज हो रही है जॉन अब्राहम की 'पागलपंती', पढें Quick Review
Friday Release : आज बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम और अनिल कपूर स्टारर फिल्म 'पागलपंती' रिलीज हो रही है. अगर आप भी इस वीकेंड ये फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो यहां पढ़ें क्विक रिव्यू...
![Friday Release: आज रिलीज हो रही है जॉन अब्राहम की 'पागलपंती', पढें Quick Review John abraham starer Pagalpanti quick review , Friday Release: आज रिलीज हो रही है जॉन अब्राहम की 'पागलपंती', पढें Quick Review](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/22090854/pagal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Friday Release : आज बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम और अनिल कपूर स्टारर फिल्म 'पागलपंती' रिलीज हो रही है. पहले इस फिल्म के साथ फिल्म 'ये साली आशिकी' रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में उसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया. अब आज केवल एक ही फिल्म रिलीज हो रही है. ये एक मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन अनीज बज्मी ने किया है.
फिल्म के ट्रेलर को फैंस के ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, इलियाना डिक्रूज, उर्वशी रौतेला, कीर्ति खरबंदा और सौरभ शुक्ला नजर आ रहे हैं. अब आज फिल्म रिलीज हो गई है. अगर आप भी इस वीकेंड ये फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो यहां पढ़ें क्विक रिव्यू...
Pagalpanti Movie Interview: एक्टर John Abraham, Arshad Warsi और Urvashi Rautela से
नवभारत टाइम्स : इस फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाने की कोशिश की गई है लेकिन फिल्म देखकर ऐसा लगता नहीं है. फिल्म में जॉन का एक डायलॉग है, हर एक बात का मतलब हो ये जरूरी नहीं, फिल्म को देखकर भी ऐसा ही कुछ लगता है. फिल्म में जबरदस्त स्टारकास्ट होने के बावजूद फिल्म कोई कमाल नहीं कर पाई है.
गल्फ न्यूज : इस फिल्म को एक कन्फ्यूजिंग फिल्म बताते हुए एक कमजोर कोशिश बताया है. फिल्म में कॉमेडी के पंच भी पुराने ही हैं. आपको कॉमेडी के लिहाज से कुछ नयापन नजर नहीं आ रहा है. इसी के साथ फिल्म में बड़ी स्टार कास्ट होने के चलते कहानी काफी कन्फ्यूज करती है.
फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है जो इससे पहले कई सुपरहिट कॉमेडी फिल्में दे चुके हैं. इससे पहले अनीस बज्मी फिल्म 'नो एंट्री', 'वेलकम', 'वेलकम 2' और 'सिंह इज किंग' जैसी फिल्में बना चुके हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)