Ek Villain Returns Box Office: बॉक्स ऑफिस पर निकला 'एक विलेन रिटर्न्स' का दम, पहले हफ्ते में की महज इतनी कमाई
Ek Villain Returns Collection: जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी (Disha Patani) की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर बेअसर साबित हुई है.
![Ek Villain Returns Box Office: बॉक्स ऑफिस पर निकला 'एक विलेन रिटर्न्स' का दम, पहले हफ्ते में की महज इतनी कमाई John Abraham starrer Ek Villain Returns one week box office collection is here Ek Villain Returns Box Office: बॉक्स ऑफिस पर निकला 'एक विलेन रिटर्न्स' का दम, पहले हफ्ते में की महज इतनी कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/05/3f8ade9244d4591d05f66b75ace44b9e1659699453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ek Villain Returns 1st Week Box Office Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स अपने पहले सप्ताह में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है. आलम यह रहा है कि एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) रिलीज के 7 दिनों में 40 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं पाई है. हाल ही में हिंदी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श (Taran Adarsh) की तरफ से एक विलेन रिटर्न्स के फर्स्ट वीक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों को जारी किया गया है.
पहले सप्ताह एक विलेन रिटर्न्स ने की इतनी कमाई
साल 2014 में आई बॉलीवुड फिल्म एक विलेन का सीक्वल एक विलेन रिटर्न्स लोगों का ज्यादा रास नहीं आया. हिंदी सिनेमा के जाने माने कलाकार अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया, दिशा पाटनी और जॉन अब्राहम जैसे सितारों से सजी एक विलेन रिटर्न्स उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है. जिसके तहत पहले सप्ताह में एक विलेन रिटर्न्स बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब साबित हुई है. गौर किया जाए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की ओर से जारी किए गए एक विलेन रिटर्न्स के ताजा कमाई के आंकड़ों पर तो फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 32.92 करोड़ का बिजनेस किया है. पहले वीकेंड के बाद एक विलेन रिटर्न्स के कलेक्शन के आंकड़ों में लगातार गिरावट देखने को मिली है.
View this post on Instagram
ऐसा रहा एक विलेन रिटर्न्स के कलेक्शन का सिलसिला
पहले सप्ताह में 32.92 करोड़ की कमाई करने वाली एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) के लिए रिलीज के दिन से ही कोई बंपर कमाई नहीं की थी. आलम यह रहा कि एक विलेन रिटर्न्स ने ओपनिंग डे पर 7.05 करोड़ का आंकड़ा छूआ था. इसके बाद जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को 7.47 और रविवार को 9.02 करोड़ का कलेक्शन किया. पहले तीन दिन में 23 करोड़ की कमाई करने वाली एक विलेन रिटर्न्स बाकी चार दिनों में मजह 8-9 करोड़ के बीच इनकम कर सकी है.
Sushmita Sen ने फिर एक बार अपने कैप्शन से ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, वेकेशन की कूल फोटो शेयर की
Prabhas ने की Dulquer Salmaan की 'सीता रमण' देखने की अपील, कहा- हमारे पास रश्मिका मंदाना हैं...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)