जॉन अब्राहम की ‘रॉ’ की रिलीज़ डेट आई सामने, 12 अप्रैल को बड़े परदे पर देगी दस्तक
फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है. इस फिल्म में टीवी की मशहूर अभिनेत्री और फिल्म ‘गोल्ड’ में नज़र आ चुकीं मौनी रॉय भी नज़र आएंगी.
मुंबई: अभिनेता जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर (रॉ)' 12 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म में सिंकदर खेर भी जॉन के साथ नजर आएंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "रॉ 12 अप्रैल को रिलीज होगी." वायाकॉम 18 की ओर से भी ट्वीट कर कहा गया, "वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स, काइटा प्रोडक्शंस और वीए प्रोडक्शंस फिल्म कंपनी हमारी जासूसी थ्रिलर फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर (रॉ)' की रिलीज की घोषणा कर रही है. यह 12 अप्रैल को रिलीज होगी."
@TheJohnAbraham starrer Romeo Akbar Walter (RAW) to release on 12th April 2019 Viacom18 Motion Pictures, KYTA Productions & VA Film Company announce the release of its upcoming espionage thriller, Romeo Akbar Walter (RAW) on 12th April 2019.
— Viacom18 Movies (@Viacom18Movies) January 12, 2019
फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है. इस फिल्म में टीवी की मशहूर अभिनेत्री और फिल्म ‘गोल्ड’ में नज़र आ चुकीं मौनी रॉय भी नज़र आएंगी. ‘रॉ’ के अलावा जॉन फिल्म ‘बटला हाउस’ पर भी काम कर रहे हैं.
And the journey begins!!! #RAW #RomeoAkbarWalter @vanessawalia1 @VAFilmCompany @ajay0701 @KytaProductions Robbie Grewal @redicefilms pic.twitter.com/czpaBj3SL6
— John Abraham (@TheJohnAbraham) June 15, 2018
जॉन अब्राहम की पिछली रिलीज़ ‘सत्यमेव जयते’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. फिल्म में उनके साथ अभिनेता मनोज बाजपेयी भी नज़र आए थे. फिल्म ने करीब 90 करोड़ रुपए का कारोबार घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया था.
यहां देखें फिल्म 'सत्यमेव जयते' का गाना...