Bollywood Movies Banned in Theatre: फिलहाल कोरोना काल में कई फिल्म ऐसी रहीं जो सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो सकी लिहाजा इन फिल्मों ने ओटीटी (OTT) की राह पकड़ी. डिजिटल प्लेटफॉर्म उस दौर में इन फिल्मों के लिए किसी वरदान से कम नहीं था. गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo) से लेकर अतरंगी रे (Atrangi Re) ये बड़ी फिल्में ओटीटी पर ही रिलीज हुई थी. वहीं ओटीटी (OTT) उन फिल्मों के लिए भी वरदान से कम नहीं है जिनकी थियेटर रिलीज बैन थी. लिहाजा उन फिल्मों ने ओटीटी पर जाना ही बेहतर समझा. इनमें कई फिल्में शामिल हैं जो पर्दे पर बैन रही लेकिन ओटीटी पर रिलीज हुई. आइए बताते हैं कौन कौन सी हैं वो फिल्म.
   
Parzania: चूंकि ये फिल्म गुजरात दंगों पर बनी थी लिहाजा विवादित सब्जेक्ट होने के नाते इसे सिनेमाघरों में रिलीज होने से रोका गया. लेकिन ये फिल्म ओटीटी पर मौजूद है. जिसमें नसीरूद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और सारिका (Sarika) ने लीड रोल प्ले किया था.




Un – Freedom: ये फिल्म समलैंगिक रिश्तों पर आधारित है. लिहाजा ये फिल्म सिनेमाघरों मे रिलीज नहीं हो सकी. लेकिन बाद में इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया जहां इसे देखा जा सकता है. 


Loev: ये मूवी भी समलैंगिक रिश्तों पर बनी है जिसमें दो लड़कों के बीच का प्रेम दिखाया गया है. लिहाजा ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर ही मौजूद है. सिनेमाघरों में ये फिल्म रिलीज नहीं हुई. 


Black Friday: 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट के धमाको आज तक कोई नहीं भुला सका है. यूं तो इस सब्जेक्ट पर कई फिल्में बनीं हैं लेकिन ब्लैक फ्राइडे को थियेटर में रिलीज नहीं होने दिया गया. ये फिल्म हॉटस्टार पर मौजूद है. 




 


Inshallah Football: ये फिल्म कश्मीर के एक फुटबॉलर की कहानी है जिसके पिता आतंकी होते हैं. इस फिल्म को जावेद जाफरी ने प्रोड्यूस किया था लेकिन ये फिल्म कभी भी रिलीज नहीं हो सकी. फिलहाल इस मूवी को यूट्यूब प्रीमियम पर देखा जा सकता है. 


Water: ये फिल्म जॉन अब्राहम (John Abraham) के शुरुआती दौर की है जिसमें लीज़ा रे अहम भूमिका में थीं. फिल्म विधवाओं की जिंदगी पर आधारित थी. लेकिन ये फिल्म कभी भी थियेटर में रिलीज नहीं हुई. बल्कि ये फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है. 



ये भी पढ़ेंः