मुंबई: जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ रिलीज़ के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने अब तक 60 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कारोबार कर लिया है. अब जॉन ने बकरीद के मौके पर अपने फैंस के लिए फिल्म से एक खास वीडियो शेयर किया है.
वीडियो के साथ जॉन अब्राहम ने अपने फैंस को ईद मुबारक भी कहा है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “घूंघट में हो या बुर्के में, इस देश में औरत को देवी मानते हैं. आप सभी को ईद-उल-अज़हा मुबारक हो.”
आपको बता दें कि ‘सत्यमेव जयते’ को 15 अगस्त के मौके पर रिलीज़ किया गया, जिसका सीधा फायदा फिल्म को धुआंधार कमाई के रूप में मिला. खास बात यह है कि 15 अगस्त को ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ रिलीज़ हुई है लेकिन दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शान से कारोबार कर रही हैं.
इस फिल्म को 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म भ्रष्टाचार के मुद्दे के पर बनाई गई है. फिल्क को मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में जॉन और मनोज बाजपेयी के अलावा अभिनेत्री नेहा शर्मा की बहन आयशा शर्मा भी नज़र आई हैं. उनकी यह डेब्यू फिल्म है.