मुंबई: जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण' 25 मई को रिलीज होने जा रही है. प्रोडक्शन बैनर जेए एंटरटेनमेंट और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के बीच विवाद के चलते फिल्म की रिलीज अधर में लटकी हुई थी. पिछले साल से ही फिल्म की रिलीज में देरी होती रही है. जेए एंटरटेनमेंट की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बंबई हाईकोर्ट में फिल्म से संबंधित मामले में हो रही प्रगति के बाद फिल्म 25 मई को संयुक्त रूप से जेए एंटरटेनमेंट, जी स्टूडियोज और काइटा प्रोडक्शंस के बैनर तले रिलीज होगी.



इसके साथ ही आज ही इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. फिल्म की कहानी उन 6 लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है जो दुनिया से छुपकर पोखरण के किले में भारत के लिए परमाणु परीक्षण करते हैं. फिल्म के अभिनेता जॉन अब्राहम ने इसका ट्रेलर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.






बयान में कहा गया, "इस फिल्म से कोई अन्य निर्माता नहीं जुड़ा हुआ है." इससे पहले फिल्म का निर्माण क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ किया जा रहा था.


जेए एंटरटेनमेंट की प्रवक्ता मीनाक्षी दास ने कहा, "हम विभिन्न मुद्दों को बंबई हाईकोर्ट द्वारा तेजी से निपटाने के संकल्प के लिए बेहद आभारी हैं, जिससे हमारी फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया. हम इस मामले में आगे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे और फिलहाल सारी ऊर्जा फिल्म की रिलीज पर केंद्रित करना चाहेंगे."


अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा डायना पेंटी और बमन ईरानी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...