क्रिटिक्स ने नकारा लेकिन दर्शकों ने स्वीकारा, जॉन अब्राहम की 'रॉ' ने 2 दिन में कमाए 13.70 करोड़
जॉन अब्राहम की फिल्म 'रॉ' रिलीज हो चुकी है. क्रिटिक्स ने भले ही इस फिल्म को लेकर कोई खास उत्साह नहीं दिखाया हो, लेकिन दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म ने बीते दो दिन में 13.70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
मुंबई: जॉन अब्राहम अभिनीत 'रॉ' इस शुक्रवार को रिलीज हो गई है. फिल्म ने बीते दो दिनों में 13.70 करोड़ रुपये का अच्छा खासा बिजनेस कर लिया है. दर्शक इस फिल्म में जॉन के किरदार को काफी पंसद कर रहे हैं. हालांकि क्रिटिक्स की तरफ से इस फिल्म को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया आई है.
जोगिन्दर टुटेजा ने ट्वीट कर बताया, "रॉ को लेकर बाजर में पॉजिटिव रिस्पांस दिखाई दे रहा है. शनिवार का कलेक्शन 7.70 करोड़ रुपये. दो दिनों में कुल कारोबार - शुक्रवार 6 करोड़ + शनिवार 7.70 करोड़ = 13.70 करोड़ रुपये."
#RAW sees a healthy growth across markets. Saturday collection jumps to Rs 7.70 Cr. Total Business in Two Days - Fri 6 Cr + Sat - 7.70 Cr = Rs 13.70 Cr
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) April 7, 2019
बता दें कि इस फिल्म के फिल्मकार रॉबी ग्रेवाल हैं. ये एक आम आदमी की कहानी है जो जासूस बन जाता है. 'रॉ' की कहानी 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें पहली बार भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ हवाई शक्ति का प्रयोग किया था. हाल ही में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी सरजमीं में आतंकी प्रशिक्षण शिविर पर हवाई कार्रवाई की थी, 'रॉ' वर्तमान समय के साथ कुछ हद तक मेल खाती है.
जॉन की अगली फिल्म 'बाटला हाउस' दिल्ली में 13 सितंबर 2008 सीरियल बलास्ट में कथित रूप से संलिप्त इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकियों और दिल्ली पुलिस के विशेष सेल टीम के सात सदस्यों के बीच मुठभेड़ की कहानी पर आधारित है.
पाटिल का पंच: IPL के आधार पर क्या विश्वकप में पांड्या की जगह है पक्की?