मुंबई: अभिनेता जॉन अब्राहम ने बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'सत्यमेव जयते' के निर्माताओं ने फिल्म रिलीज की तारीख 15 अगस्त चुनी, क्योंकि यह तारीख कारोबार के लिहाज से बहुत ही उपयुक्त है. जॉन ने अपने सह-कलाकार मनोज बाजपेयी और आयशा शर्मा के साथ 'सत्यमेव जयते' के प्रमोशन के दौरान ये बात कही.


'सत्यमेव जयते' की स्वतंत्रता दिवस पर अक्षय कुमार की खेल पर आधारित फिल्म 'गोल्ड' के साथ टक्कर है.


यह पूछे जाने पर कि निर्माताओं ने स्वतंत्रता दिवस क्यों चुना, जबकि वे 'गोल्ड' जैसी बड़ी फिल्म के साथ टकराने से बच सकते थे? उन्होंने कहा, "हमने 15 अगस्त को इस फिल्म की रिलीज के लिए चुना, क्योंकि यह बहुत ही व्यावसायिक तारीख है और उस दिन जो फिल्म आप रिलीज कर रहे हैं, आप अपनी फिल्म के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते हैं."


उन्होंने कहा, "अगर यह स्वतंत्रता दिवस के अगले हफ्ते रिलीज हुई तो हम उस व्यवसाय को करने में सक्षम नहीं हो सकेंगे, जिसे हम 'गोल्ड' के साथ स्वतंत्रता दिवस पर करेंगे, इसलिए छुट्टी पर ही इसे रिलीज करना अधिक समझदारी होगी."


इसके साथ जॉन ने कहा कि यह फिल्म अक्षय कुमार के 'गोल्ड' के साथ कॉम्पिटीशन नहीं करेगी, बल्कि ये दोनों फिल्में स्वतंत्रता दिवस पर एक-दूसरे की पूरक होंगी.


यहां देखें फिल्म 'सत्यमेव जयते' का गाना..