मुंबई : जॉन अब्राहम की फिल्म ‘ सत्यमेव जयते ’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘ गोल्ड ’ इस स्वतंत्रता दिवस पर एकसाथ बड़े पर्दे पर रिलीज होगी लेकिन ‘ मद्रास कैफे ’ के अभिनेता का कहना है कि इससे उनके बीच के संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. ‘ सत्यमेव जयते ’ का निर्देशन मिलाप जवेरी और ‘ गोल्ड ’ का निर्देशन रीमा कागती ने किया हे.


अक्षय के साथ बॉक्स ऑफिस पर लड़ाई के सवाल के जवाब में जॉन ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ अक्षय ‘ गोल्ड ’ में अभिनेता हैं और मैं ‘ सत्यमेव जयते ’ में एक अभिनेता हूं. इसलिए यह निर्माताओं का फैसला है , ‘ एक्सेल एंटरटेंमेंट ’ और ‘ टी सीरिज ’ के बीच का फैसला है. ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ अक्षय मेरे वरिष्ठ हैं , मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं और मैंने उनके लिए हमेशा शुभकामना की है. मुझे यकीन है कि वह भी मेरे लिए यही चाहते हैं . ’’

बॉक्स ऑफिस पर मिला अच्छा रिस्पॉन्स

जॉन की फिल्म परमाणु को बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई का सिलसिला जारी है. फिल्म ने तीसरे वीकएंड में करीब तीन करोड़ से ज्यादा की कमाई की. तीसरे हफ्ते की अब तक की कमाई को मिलाकर फिल्म ने 57.60 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.




‘परमाणु' भारत में 1935 स्क्रीन्स पर ही रिलीज की गई है. फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा बोमन ईरानी और डायना पेंटी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. समीक्षकों ने इसे बेहतरीन फिल्म करार दिया है. इसका निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है.

फिल्म की सफलता के बारे में हाल ही में जॉन अब्राहम ने कहा, "मैं दर्शकों और मीडिया का आभारी हूं क्योंकि उन्होंने हमारी फिल्म की सराहना की है. अभिषेक (शर्मा) और मैं हम दोनों बहुत राहत महसूस कर रहे हैं और खुश हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई."