मुम्बई : अपनी जल्द रिलीज होने जा रही स्पाई फिल्म 'रॉ - रोमियो अकबर वॉल्टर' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जॉन ने कहा कि अगर उन्हें जांबाज विंग कमांडर अभिनंद वर्धमान का रोल निभाने का मौका मिले तो वो ये रोल जरूर निभाना चाहेंगे.


पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ किए गए एयर स्ट्राइक के बाद अभिनंदन द्वारा दुश्मन देश के एफ-16 को मार गिराने और उसके बाद दिखाए गए साहस के लिए अभिनंदन की तारीफ करते हुए जॉन ने कहा, "हम रील लाइफ हीरो है जबकि अभिनंदन रीयल लाइफ हीरो हैं. हम उन्हें सैल्यूट करते हैं."


पुलवामा पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ बन रहे जंग के माहौल पर जॉन अब्राहम ने एबीपी न्यूज़ द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, "जंग आतंक के खिलाफ होनी चाहिए, किसी देश अथवा महजब के खिलाफ नहीं. इस मामले में मेरा नजरिया बेहद स्पष्ट है."





जॉन ने कहा कि हो सकता है कि मेरे इस नजरिए के चलते लोग मेरी आलोचना करें. मगर जॉन ने कहा कि इस वजह से किनारे खड़े रहकर वो सब नहीं कहेंगे जो ऑडियंस को पसंद आता है."


जॉन‌ ने कहा, "मुझे जो लगता है, इस वक्त मैं वो कह रहा हूं. आतंक के खिलाफ जंग बहुत ज़रूरी है. इसका मुकाबला करना ही होगा. इसका मतलब ये नहीं है कि आपको दूसरे देश के साथ जंग लड़नी चाहिए. इसका मतलब ये नहीं है कि आप लोगों को स्टीरियोटाइप करो."


जॉन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "आज दुनिया के सामने समस्या ये है कि हमारा ध्रुवीकरण हो रहा है. हम लोगों को स्टीरियोटाइप कर रहे हैं, जो सबसे खतरनाक संकेत है. ये नहीं होना चाहिए. मगर आजकल दुनिया कुछ इसी तरह से चल रही है."


'रॉ - रोमियो अकबर वॉल्टर' में जॉन अब्राहम के अपोजिट बतौर हीरोइन नजर आनेवाली मौनी रॉय ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनाव के माहौल पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, "जो हुआ वो‌ नहीं होना चाहिए था. कोई भी देश जंग नहीं चाहता है. इससे एक ही तरफ के लोग प्रभावित नहीं होते हैं, बल्कि दोनों तरफ के लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है. अगर आप मेरी राय जानना चाहते हैं तो मैं कहूंगी की मैं जंग नहीं चाहती हूं और मैं समझती हूं कि बाकी लोग भी जंग नहीं चाहते हैं."


मौनी रॉय ने पुलवामा में हुए आतंकवादी घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा, "मैं राजनीतिक विषयों पर बोलने के लिए सही शख्स नहीं हूं मगर पुलवामा में जो कुछ हुआ वो पूरा तरह से गलत था."





भारत-पाकिस्तान-बांग्लादेश जैसे तीन देशों को प्रभावित करने वाली सच्ची घटनाओं पर बनी 'रॉ - रोमियो अकबर वॉल्टर' की कहानी 1968 से लेकर 1971 के काल में सेट है. रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जॉन, मौनी के अलावा सिकंदर खैर, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, रघुवीर यादव अहम रोल में नजर आएंगे और ये फिल्म 5 अप्रैल को देशभर में रिलीज होगी.