Johnny Lever Birthday: हिंदी सिनेमा में चार दशक के ज्यादा समय से दर्शकों को अपनी बेहतरीन एक्टिंग और दमदार कॉमेडी के चलते अपना मुरीद बना रहे जॉनी लीवर 67 साल के होने जा रहे हैं. दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन का जन्म 14 अगस्त 1957 को आंध्रप्रदेश के कनिगिरी में हुआ था. आइए आज आपको जॉनी लीवर के बर्थडे के मौके पर उनकी कुछ खास बातें बताते हैं.


जॉनी लीवर का असली नाम
बहुत से लोग और जॉनी लीवर के फैंस को उनके असली नाम के बारे में पता नहीं है. जॉनी का असली नाम जॉन प्रकाश राव जनुमाला है. उनके नाम बदलने के पीछे एक दिलचस्प कहानी है. दरअसल जॉनी के पिता 'हिंदुस्तान लीवर' कंपनी में काम करते थे. कभी-कभी जॉनी भी अपने पिता के साथ उनके ऑफिस चले जाते थे. शुरू से ही जॉनी का फिल्मों की ओर झुकाव भी था. अपने पिता के ऑफिस में जॉनी लोगों को एक्टर्स की मिमिक्री करके एंटरटेन करते थे. इसके बाद लोग उन्हें जॉनी लीवर बुलाने लगे.


15 साल की उम्र में सड़क पर बेचे पेन






जॉनी का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई भी पूरी नहीं की. सातवीं क्लास में उन्हें घर के हालातों के चलते स्कूल छोड़ना पड़ा. वहीं 15 साल की उम्र में वे सड़क पर पेन बेचकर गुजारा करते थे. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'कुछ तीन-चार महीने तक मैंने पेन बेचे. मेरे एक चिंदी दोस्त ने मुझे पेन बेचना सिखाया था. मैं जब 15 से 16 साल का था और एक्टर्स की आवाज निकालने की कोशिश करके पेन बेचा करता था. पहले पेन बेचकर मैं 25 से 30 रुपये तक कमाता था. हालांकि बाद में एक्टर्स की आवाज में पेन बेचे तो 250 से 300 रुपये तक कमाई होने लगी.'


शराब के ठेके पर भी किया काम
इसके अलावा जॉनी ने बॉलीवुड में आने से पहले शराब के ठेके पर भी काम किया था. स्कूल से आने के बाद वे परिवार की आर्थिक मदद के लिए काम करते थे. अपने एक इंटरव्यू में जॉनी लीवर ने बताया था कि, 'स्लम में रहते थे ना तो स्कूल से आके मैं दारू के अड्डे पर काम करता था. जो भी पैसे मिलते थे, उन्हें मैं घर के खर्चे के लिए देता था.'


राशन के लिए अंकल से मांगते थे पैसे






एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना के शो The Icons में जॉनी ने खुलासा किया था कि, 'मेरे डैडी हैं ना, वो बहुत ही शराब पीते थे. उनको ज्यादा घर का ये नहीं होता था. हम अपने अंकल से पैसे मांगते थे. तो राशन के लिए, घर के लिए चाहिए पैसे तो अंकल से लेने पड़ते. तो बुरा भी लगता था मुझे. बार-बार क्या पूछना आंटी से जाके.'


'दर्द का रिश्ता' से किया बॉलीवुड डेब्यू
साल 1982 में जॉनी को दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ विदेश टूर का मौका मिला था. उसी दौरान एक्टर सुनील दत्त की जॉनी पर नजर पड़ी. जॉनी को सुनील दत्त ने अपनी फिल्म 'दर्द का रिश्ता' में काम करने का मौका दे दिया. इसके बाद जॉनी ने 80 और 90 के दशक में दर्शकों का खूब दिल जीता. एक्टर ने अपने करियर में 'गोलमाल अगेन', 'राजा हिन्दुस्तानी', 'एंटरटेनमेंट', 'दूल्हे राजा', 'रुप की रानी', 'जुदाई', 'कुछ कुछ होता है', 'नायक', 'आरजू', और खट्टा मीठा जैसी कई फिल्मों में काम किया है. उन्हें दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया है.


यह भी पढ़ें: इस मशहूर सिंगर का सलमान ने जमकर उड़ाया था मजाक, कहा- अबे कह क्या रहा है, पहले भाई बोलता है, फिर..'