Johnny Lever On Dropping Out Of School: जॉनी लीवर (Johnny Lever) बॉलीवुड इंडस्ट्री के शानदार एक्टर और कॉमेडियन हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की है. उन्हें स्क्रीन पर देखकर रोता इंसान भी हंसने लगता है. जॉनी लीवर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्कूल के दिनों को याद किया है. उन्होंने बताया कि पिता को शराब की लत थी और पैसों की कमी की वजह से उन्हें क्लास 7 में पढ़ाई के दौरान स्कूल छोड़ना पड़ गया था.


पिता को शराब पीने की लत थी


Mashable India के साथ इंटरव्यू के दौरान जॉनी लीवर ने बताया, 'गरीबी थी बहुत. पिता को शराब की लत थी. इस वजह से वह हम पर ध्यान देते नहीं थे. पिता के बडे़ भाई थे. उनसे हम पैसे लिया करते थे फीस के लिए राशन के लिए. बाद में मैं परेशान हो गया. मैंने सोचा क्या बार-बार पैसे मांगो. इसके बाद मैंने स्कूल ही छोड़ दिया. कभी यूनिफॉर्म नहीं तो कभी कुछ नहीं, लेकिन स्कूल में बहुत प्यार मिलता था मुझे. मैं सबकी नकल करता था.'


स्कूल में टीचर्स की नकल करते थे जॉनी


जॉनी लीवर ने आगे कहा, 'मैं टीचर्स की नकल करता था. मेरी क्लास टीचर बहुत प्यार थी. वह मुझे बहुत प्यार करती थी. वह अभी अमेरिका में हैं. मैं अभी भी उनके टच में हूं. मैंने जब स्कूल छोड़ दिया तो उन्होंने बच्चों को भेजा मुझे बुलाने के लिए. उन्होंने कहा कि जब तब मैं पढ़ाई करूंगा तब तक मैं वह मेरी फीस भरेंगी.' 


300 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम


बताते चलें कि जॉनी लीवर (Johnny Lever) अभी तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. पिछली बार वह रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में दिखे थे जिसमें उन्होंने रणवीर सिंह, वरुण शर्मा जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर किया था. हालांकि, साल 2022 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी.


यह भी पढ़ें-रवीना टंडन को मिला पद्म श्री अवॉर्ड, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया सम्मान