Johnny Lever Struggle Days: कॉमेडी सुपरस्टार जॉनी लीवर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और एक्टिंग से फैंस का खूब दिल जीता और सक्सेस पाई. एक दौर था जब हर कोई उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था. हालांकि, जॉनी लीवर ने जितनी सक्सेस देखी है, उससे पहले बहुत स्ट्रगल भी किया. 


झोपड़पट्टी में रहते थे एक्टर
जॉनी लीवर ने रणवीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट में बताया कि वो बचपन से ही सोशल वर्क करते थे. उन्होंने कहा, 'हम लोग पहले चॉल में रहते थे. फिर हम चॉल से झोपड़पट्टी में आ गए. 18 साल हम वहां रहे. वहां बहुत गरीब थे. हम लोग फिर भी ठीक थे, लेकिन बाकी जो लोग थे वो इतने गरीब थे कि उनके साथ रहकर, उनकी मदद करता था. मैं स्कूल से आकर काम भी करता था. मैं दारु के अड्डे पर काम करता था. मैंने वहां बहुत मर्डर भी देखे हैं.'


आगे उन्होंने कहा, 'मैं ऊपरवाले का धन्यवाद करता हूं कि मुझे ये सब दिखाया. मैं मजदूर था, नीचे जमीन पर सोता था. मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं आर्टिस्ट बनूंगा. उसके बाद मैंने अच्छी चीजें देखी. मुझे ये सब सपना लगता था.'






जान देने के लिए चले गए थे जॉनी


इसके अलावा जॉनी ने बताया, '13 साल की उम्र में मैं तो रेल की पटरी पर जान देने गया था. मैं अपने बाप से तंग आ गया था. मैं पटरी पर गया, गाड़ी सामने से आ रही थी, अचानक मुझे मेरी तीन बहने मेरे सामने दिखीं कि हमारा क्या होगा.'


इन फिल्मों में नजर आए जॉनी लीवर


जॉनी लीवर तेजाब, चालबाज, रूप की रानी चोरों का राजा, बाजीगर, हकीकत, राजा हिंदुस्तानी,जुदाई, कोयला, इश्क, मर्द, करीब, नायक, कभी खुशी कभी गम, हमराज कहता है दिल बार बार,कुली नंबर 1, हंगामा 2, अफलातून जैसी तमाम फिल्में की हैं. अब वो फिल्म वेलकम टू द जंगल में दिखेंगे. फिल्म की शूटिंग जारी है.


ये भी पढ़ें- सोमी का हुआ था बुरा हाल, संगीता का भी टूटा था दिल, लेकिन Salman Khan को ब्रेकअप से नहीं पड़ा था कोई फर्क!