Guess Who: आज बात एक ऐसे एक्टर की जिसने अपनी अदाकारी और दमदार कॉमेडी से फैंस का दिल जीता है. हर तबके के लोगों को इस कलाकार ने अपना दीवाना बनाया हैं. 80 और 90 के दशक में ये कॉमेडियन-एक्टर बॉलीवुड फिल्मों की जान हुआ करता था. 


इसने खूब शोहरत के साथ ही खूब दौलत भी कमाई है. आज इसके पास सुख सुविधा की हर चीज मौजूद है. ये कलाकार आज करोड़ों रुपये की नेटवर्थ का मालिक हैं. हालांकि कभी ये सड़क पर पेन बेचकर अपना गुजारा किया करता था. तो चलिए जानते हैं कि यहां किस एक्टर-कॉमेडियन की बात हो रही है.


जॉनी लीवर ने तीन-चार महीने तक बेचे पेन






यहां बात हो रही है दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन जॉनी लीवर की. जॉनी का असली नाम जॉन प्रकाश राव जनुमाला है. जॉनी लीवर का जन्म 14 अगस्त 1957 को आंध्रप्रदेश के कनिगिरी में हुआ था. बॉलीवुड में नाम बनाने से पहले जॉनी को काफी संघर्ष करना पड़ा. एक समय में वे सड़क पर पेन बेचते थे और इससे मिलने वाली आमदनी से ही उनकी रोजी रोटी चलती थी.


इस ट्रिक से बढ़ी 10 गुना कमाई


अपने एक इंटरव्यू में जॉनी लीवर ने बताया था कि, 'कुछ तीन-चार महीने तक मैंने पेन बेचे. मेरे एक चिंदी दोस्त ने मुझे पेन बेचना सिखाया था. मैं जब 15 से 16 साल का था और एक्टर्स की आवाज निकालने की कोशिश करके पेन बेचा करता था. जॉनी ने आगे बताया था कि, 'पहले पेन बेचकर मैं 25 से 30 रुपये तक कमाता था. हालंकि बाद में एक्टर्स की आवाज में पेन बेचे तो 250 से 300 रुपये तक कमाई होने लगी.'


दो बार मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड


जॉनी लीवर ने अपने करियर में दिलवाले, गोलमन अगेन, मेला, राजा हिन्दुस्तानी और खट्टा मीठा सहित कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. अपने बेहतरीन काम के लिए जॉनी दो बार साल 1998 और 1999 में फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किए गए हैं. 


अब है 225 करोड़ की नेटवर्थ


कभी सड़क पर पेन बेचकर गुजारा करने वाले जॉनी लीवर ने खूब शोहरत के साथ ही खूब दौलत भी कमाई है. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर की टोटल नेटवर्थ 225 करोड़ रुपये है.


यह भी पढ़ें: Vedaa Advance Booking: अक्षय कुमार को पछाड़ देंगे जॉन अब्राहम, 'वेदा' ने पहले दिन एडवांस बुकिंग से कर ली इतनी कमाई