Johnny Lever Career: बॉलीवुड में कईं ऐसे एक्टर्स हैं जिनका बचपन काफी मुश्किलों से भरा रहा था लेकिन इन्होंने तमाम परेशानियां उठाने के बाद भी अपनी मेहनत पर भरोसा रखा और इंडस्ट्री में नेम फेम कमाया. आज हम आपको ऐसे ही एक स्टार की कहानी बताने जा रहे हैं जिनका बचपन खौफ के साये में बीता था. हर रोज इस एक्टर की आंखों के सामने हत्याएं होती थीं. यहां तक कि उसने महज 13 साल की उम्र में खुद की जान लेने की भी कोशिश की थी. फिर अचानक एक दिन किस्मत पलटी और वो बॉलीवुड का टॉप कॉमेडियन बन गया. चलिए जानते हैं कौन है ये सितारा?


ये एक्टर कोई और नहीं बॉलीवुड के बेस्ट कॉमेडियन में से एक जॉनी लीवर हैं. अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि जब वह बच्चे थे तो रोजाना हत्याएं देखते थे. अभिनेता ने बताया था कि उन्होंने बहुत कम उम्र में शराब पीना शुरू कर दिया था. एक्टर ने खुलासा किया था कि उनके पिता ने उन्हें शराब पीनी सीखाई थी.


7वीं के बाद जॉनी ने क्यों छोड़ दी थी पढ़ाई
मैशेबल इंडिया से बात करते हुए जॉनी ने बताया था कि उन्होंने 7वीं के बाद स्कूल क्यों छोड़ दिया था. उन्होंने कहा, "मेरे पिता शराबी थे, जिसकी वजह से उन्होंने कभी हम पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन वो मेरे बड़े चाचा ही थे, जिन्होंने हमारी फीस और राशन का खर्च उठाया. इसलिए कुछ समय बाद मुझे गुस्सा आ गया और मैंने स्कूल छोड़ दिया. जब मैं स्कूल में था तो मुझे बहुत प्यार था, मैं सबकी नकल करता था."


जॉनी ने कहा था, “यहां तक ​​कि टीचर भी, मेरी क्लास टीचर, दमयंती टीचर, बहुत प्यारी थीं. मैं अब भी उनके कॉन्टेक्ट में हूं. जब मैं चला गया, तो उन्होंने स्टूडेंट्स को मुझे बुलाने के लिए भेजा और यहां तक ​​कि स्कूल में वापस शामिल होने के लिए मेरी फीस और कपड़े भी देने चाहे, ” उन्होंने एक बार बताया था कि उनके पिता ने उन्हें यह कहकर शराब पिलाई थी कि 'पी लो, पेट साफ हो जाएगा.'


पिता से तंग आकर 13 साल की उम्र में की थी सुसाइड की कोशिश
बीयरबाइसेप्स से बात करते हुए, जॉनी ने खुलासा किया था कि उन्होंने एक बार अपने पिता की शराब की लत की वजह से खुद को मारने की कोशिश की थी, जॉनी ने कहा था, ''मुझे बचपन में चुनौतियों का सामना करना पड़ा. मुझे अपने परिवार की देखभाल करनी थी. काम करूंगा तो ही खाना मिलेगा. मेरे पिताजी शराब पीते थे और उन्हें पता नहीं होता था कि वह क्या कर रहे हैं. वह उपद्रव करता था. कई बार तो मैंने उसके हथियार फेंक दिये थे.” उन्होंने कहा था, ''13 साल की उम्र में मैं आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर गया था. मैं अपने पिता से तंग आ चुका था. तो मैं ट्रैक पर गया और ट्रेन आ रही थी. अचानक मेरी आंखों के सामने मेरी तीन छोटी बहनों के चेहरे आ गए, 'हमारा क्या होगा?' और मैं तुरंत ट्रैक से हट गया.'


रोज आंखों के सामने होते थे मर्डर
उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि उन्होंने बचपन में मर्डर भी देखे. जॉनी ने कहा था, '' मैं तीसरी क्लास में था और स्कूल जाता था. उस समय मेरी उम्र 7 साल रही होगी. किसी ने हत्या करके फेंक दिया था. इन चीजों के बारे में बोलना अच्छा नहीं लगता लेकिन मैंने ये सब देखा है.''


ऐसे हुई थी फिल्मों में एंट्री
जॉनी लीवर शुरू से कॉमेडी के साथ ही मिमिक्री भी  किया करते थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन की थी, जिसके चलते वह स्टेज शो भी करते थे. ऐसे ही एक स्टेज शो के दौरान उन पर सुनील दत्त की नजर पड़ गई. उन्होंने जॉनी लीवर को फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’ में पहला ब्रेक दिया, जिसके बाद जॉनी लीवर ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा और आज चॉल में रहने वाले जॉनी लीवर के पास धन, दौलत और शोहरत सब कुछ है. 


यह भी पढ़ें: Yodha Box Office Collection Day 11: होली पर भी फीका रहा ‘योद्धा’ का कारोबार, सेकंड मंडे खाते में आए बस इतने करोड़