बॉलीवुड में मैनेजर रखने वाला पहला स्टार था ये एक्टर, कभी बेची सब्जियां, तो कभी रहा बस कंडक्टर
Johnny Walker Death Anniversary: दिवंगत एक्टर-कॉमेडियन जॉनी वॉकर मैनेजर रखने वाले पहले बॉलीवुड एक्टर थे. हालांकि जॉनी कभी गुजारे के लिए सब्जी बेचते थे तो कभी बस कंडक्टर भी रहे.
Johnny Walker Death Anniversary: बॉलीवुड के इतिहास में एक से बढ़कर एक कॉमेडियन हुए हैं. लेकिन मशहूर एक्टर-कॉमेडियन रहे जॉनी वॉकर की बात ही अलग थी. जॉनी वॉकर अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे. जॉनी वॉकर की आज (29 जुलाई) 21वीं डेथ एनिवर्सरी है.
जॉनी वॉकर का असली नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी था. जॉनी बॉलीवुड में सेक्रेटरी या मैनेजर रखने वाले पहले एक्टर थे. उन्होंने बॉलीवुड में बड़ा और खास नाम कमाया था. लेकिन कभी उन्होंने फल-सब्जिया भी बेची तो कभी बस कंडक्टर के रुप में भी काम किया.
फल-सब्जियां और आइसक्रीम बेचते थे जॉनी वॉकर
जॉनी वॉकर बॉलीवुड में नाम कमाने से पहले संघर्ष भरा जीवन जीते थे. जॉनी का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर में 11 नवंबर 1926 को हुआ था. जॉनी सिर्फ छठी क्लास तक पढ़े थे. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वे आगे पढ़ सके. ऐसे में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी. परिवार की मदद के लिए उन्होंने आइसक्रीम तक भी बेची. इसके अलावा उन्हें फल और सब्जियां भी बेचनी पड़ी.
बस कंडक्टर भी रहे जॉनी वॉकर
जॉनी वॉकर कभी बस कंडक्टर भी रहे. वे बस कंडक्टर का काम करके अपना गुजारा करते थे. बताया जाता है कि इस दौरान वे फनी अंदाज में स्टॉप पर बस को रोकने और सवारी को बैठने के लिए बोलते थे. उनका यह अंदाज पैसेंजर्स को खूब पसंद आता था. वहीं जॉनी फिल्मी दुनिया में भी किस्मत आजमाना चाहते थे.
बताया जाता है कि एक दिन मशहूर एक्टर बलराज साहनी उस बस में सफर कर रहे थे जिसमें जॉनी कंडक्टर थे. जॉनी ने अपने अंदाज से बलराज साहनी का ध्यान खींच लिया. इसके बाद जॉनी को बलराज साहनी ने दिवंगत एक्टर और डायरेक्टर गुरु दत्त से मिलवाया था. गुरु दत्त और जॉनी ने बाद में कई फिल्मों में साथ काम किया.
जॉनी की एक्टिंग से इंप्रेस हो गए थे बलराज
एक दूसरा किस्से में यह भी है कहा जाता है कि जॉनी को बलराज साहनी ने पहली बार साल 1951 की फिल्म 'हलचल' के सेट पर देखा था. तब जॉनी बिना शराब पिए शराबी की एक्टिंग कर रहे थे. जॉनी की एक्टिंग पर बलराज दिल हार बैथे थे. इसके बाद बलराज ने जॉनी को गुरु दत्त से मिलवाया था.
जॉनी के नाम पर रखा गया फिल्मों का नाम
जॉनी वॉकर के नाम ये रिकॉर्ड भी दर्ज है कि उनके नाम पर फिल्मों के नाम रखे गए. उनके नाम पर 1992 की मलयालम फिल्म ‘जॉनी वॉकर’ और साल 1957 की फिल्म ‘जॉनी वॉकर’ बनी थी. अपने करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. उनकी शानदार फिल्मों में 'सीआईडी', 'कागज के फूल', 'बाजी', 'मिस्टर एंड मिसेज 55' और 'आनंद' सहित कई फिल्में शामिल है.
यह भी पढ़ें: Sanjay Dutt के बर्थडे पर KD-The Devil का फर्स्ट लुक आउट, अतरंगी अवतार में दिखें एक्टर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)