20 Years of K3G: K3G के 20 साल पूरे होने पर जॉनी लीवर ने बेटे के साथ बनाया ऐसा वीडियो, हो गया वायरल
Johny Lever Celebrates 20 Years of K3G: बॉलीवुड के कॉमेडी किंग जॉनी लीवर ने अपने बेटे जेसी लीवर के साथ फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का डायलॉग बोलते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
![20 Years of K3G: K3G के 20 साल पूरे होने पर जॉनी लीवर ने बेटे के साथ बनाया ऐसा वीडियो, हो गया वायरल johny Lever celebrated 20 years of film kabhi khushi kabhie gham recreate dialogue and scene with son Jesse Lever watch video 20 Years of K3G: K3G के 20 साल पूरे होने पर जॉनी लीवर ने बेटे के साथ बनाया ऐसा वीडियो, हो गया वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/12/972921c206f4f1ad0381676ae271bed9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Johny Lever Celebrates 20 Years of K3G: बॉलीवुड के कॉमेडी किंग जॉनी लीवर ने अपने बेटे जेसी लीवर के साथ फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का डायलॉग बोलते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि 20 साल पहले हमने इस खास सीन को शूट किया था. दरअसल, फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के 20 साल पूरे वाले हैं. इस फिल्म में जॉनी लीवर ने अपने बेटे जेसी लीवर के साथ काम किया था.
पिता-पुत्र की जोड़ी का ये डायलॉग उस वक्त का है जब फिल्म में एक्टर ऋतिक रोशन अपने भाई यानी शाहरुख को ढूंढने की कोशिश करते हैं और वो चांदनी चौक पहुंच जाते हैं. वहां पर उनकी मुलाकात जॉनी लीवर जो हल्दीराम का करिदार निभा रहे हैं उनसे, उनकी पत्नी और उनके बेटे घसीटराम से मुलाकात होती है. फिल्म में घसीटाराम का किरदार जॉनी लीवर के बेटे जेसी लीवर ने निभाया है.
View this post on Instagram
फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के 20 साल पूरे होने की खुशी में जॉनी लीवर ने अपने बेटे के साथ एक बार फिर फिल्म के इस डायलॉग को रिक्रिएट किया, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. बता दें कि जॉनी लीवर ने अब तक 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1984 में की थी. जॉनी लीवर को दो बार फिल्म 'दीवाना मस्ताना' और 'दूल्हे राजा' के लिए फिल्म फेयर के बेस्ट कॉमेडियन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
गौरतलब है कि फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, करीना कपूर खान, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऋतिक रोशन, फरीदा जलाल सहित कई लोगों ने अहम भूमिका निभाई है. इस फिल्म के निर्देशक करण जौहर हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)