Upcoming Hollywood Movies: इस साल अब तक आठ महीनों में कई हॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई है. भारत में भी कई फिल्में आई और इनका कलेक्शन बीते कुछ सालों की तुलना में कम रहा. हालांकि अब 2024 के बचे चार महीनों में खून खराबे से भरी हुई 5 फिल्में आने वाली है.


इन फिल्मों का इंडियन दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार है. ये सभी आर-रेटेड फिल्में है जिन्हें अमेरिका में 17 साल से कम आयु के बच्चे नहीं देख सकते हैं. यदि वे फिल्म का लुत्फ लेना चाहते हैं तो उनके साथ कोई अभिभावक होना चाहिए उसकी उम्र भी 21 साल से ज्यादा होना जरुरी है. हालांकि भारत में इस तरह का कोई नियम नहीं है. लेकिन इंडिया में इन फिल्मों को 'ए' (एडल्ट्डस) सर्टिफिकेट मिलेगा जिसके तहत 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग ही इन्हें देख पाएंगे. इन नियमों को पूरा नहीं करने पर फिल्म देखना मुश्किल होगा. तो चलिए हॉलीवुड की 5 अपकमिंग आर-रेटेड फिल्मों के बारे में जानते हैं.


जोकर: फोली ए ड्यूक्स




जोकर: फोली ए ड्यूक्स या जोकर 2 साल 2019 में आई 'जोकर' का सीक्वल है. इस हॉलीवुड फिल्म का इंडियन दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार है. इसमें काफी मार धाड़ और खून-खराबा देखने को मिलेगा. टॉड फिलिप्स के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 4 अक्टूबर को रिलीज होगी.


ग्लेडिएटर 2 


ग्लेडिएटर 2 साल 2000 में आई चर्चित फिल्म ग्लेडिएटर का सीक्वल है. ग्लेडिएटर 2 सिनेमाघरों में 15 नवंबर को रिलीज होने वाली है.  पॉल मेस्कल, जोसेफ क्विन, पेड्रो पास्कल, डेंज़ेल वाशिंगटन और कोनी नील्सन की इस फिल्म का डायरसखन किया है रिडले स्कॉट ने किया है.


स्पीक नो एविल



स्पीक नो एविल साल 2022 की डेनिश हॉरर फिल्म का रीमेक है. फिल्म एक अमेरिकन फैमिली की कहानी पर बेस्ड है. दुनियाभर में 'स्पीक नो एविल'  13 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी. इसे जेम्स वॉटकिंस ने डायरेक्ट किया है.


क्रेवन द हंटर


क्रेवन द हंटर साल के आखिरी में 13 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में लीड रोल में एक्टर एरन टेलर-जॉनसन नजर आने वाले हैं. इसका डायरेक्शन किया है जे.सी. चेनडोर ने किया है. ये एक्शन-साइफाई फिल्म मार्वल कॉमिक पर बेस्ड है. 


वेनम: द लास्ट डांस


वेनम: द लास्ट डांस भी एक हॉलीवुड फिल्म है. ये फिल्म  25 अक्टूबर को रिलीज होगी. इसमें एक्टर टॉम हार्डी एडी के किरदार में नजर आएंगे. गौरतलब है कि ये वेनम फ्रैंचाइजी की आखिरी फिल्म होने वाली है जिसे कैली मार्सल ने डायरेक्ट किया है.


यह भी पढ़ें: बजट का 50% अकेले ले लिया थलापति विजय ने, क्या GOAT निकाल पाएगी फायदा? जानिए क्या कहता है पिछला रिकॉर्ड