Joker Review : कहते हैं कि एक अच्छा एक्टर वो है जो आपको न सिर्फ अपने अभिनय से हंसा सके बल्कि रूला और डरा भी सके. बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' में आपको अभिनय का एक ऐसा ही नमूना देखने को मिलेगा. फिल्म में यॉनिक फोनिक्स ने बेहद शानदार एक्टिंग का नमूना पेश किया है.


फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही फिल्म से दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गईं थीं अब फिल्म रिलीज होने के बाद इसके रिव्यू से ऐसा लग रहा है कि फिल्म दर्शकों को उम्मीद से कुछ ज्यादा ही दे जाएगी. फिल्म के रिव्यूज में क्रिटिक्स ने इस फिल्म में यॉनिक फोनिक्स की एक्टिंग को ऑस्कर विनिंग परफॉर्मेंस तक बता दिया.



फिल्म की कहानी आर्थर फ्लेक नामक एक शख्स की है जो कुछ मानसिक परिस्थियों और परेशानियों से जूझ रहा है. ऐसे में वो अपनी बूढ़ी मां के साथ रहता है और लगातार समाज में खुद को स्वीकारे जाने की कोशिश करता है. इस सब में आर्थर फ्लेक अपने साथ एक और शख्सियत को लेकर चलता है जो कि एक क्लाउन है. दरअसल, वो एक साथ दो किरदारों को जी रहा है. जैसा कि इसके ट्रेलर में भी दिखाया गया था फोनिक्स इसमें एक जोकर के किरदार में भी नजर आ रहे हैं.


क्रिटिक्स की मानें तो फिल्म की कहानी अहिंसा और हिंसा के फर्क को फोनिक्स ने अपने अभिनय और निर्देशक ने अपने निर्देशन से एक दम कम कर दिया है. फिल्म एक पल में आपको इंसान का एक बेहद हिंसक रूप दिखाती है तो वहीं अगले ही पल जोकर आपको हंसा कर चला जाता है.