डॉगी को टहलाते समय खुशी कपूर से हुई गलती, सोशल मीडिया पर बन रहा मजाक
खुशी कपूर को मुंबई की सड़कों पर अपने पालतु डॉगी को मॉर्निंग वॉक पर घुमाते देखा गया. जिस दौरान उनसे एक गलती हो गई, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स तरह-तरह को कमेंट कर रहे हैं.
![डॉगी को टहलाते समय खुशी कपूर से हुई गलती, सोशल मीडिया पर बन रहा मजाक Jokes on social media on Khushi Kapoor put Foot on dog potty डॉगी को टहलाते समय खुशी कपूर से हुई गलती, सोशल मीडिया पर बन रहा मजाक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/28/36c5341b7df05dd05b3a3b733ac4856d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः अभिनेता बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर ने भले ही बॉलीवुड जगत में कदम नहीं रखा हो लेकिन वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. खुशी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं औऱ उनसे जुड़े कई वीडियो तस्वीरें वायरल होते रहते हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई की सड़कों पर अपने पालतु डॉगी को मॉर्निंग वॉक पर घुमाते देखा गया. जिस दौरान उनसे एक गलती हो गई, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स तरह-तरह को कमेंट कर रहे हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में खुशी कपूर को मुंबई के लोखंडवाला में अपने पालतु डॉगी को टहलाते देखा जा सकता है. जिस दौरान पैपराजी खुशी से उनके कुत्ते का नाम पूछते हैं, जिस पर खुशी उसका नाम पांडा बताती हैं. वहीं वीडियो में खुशी गलती से सड़क पर किसी कुत्ते की पॉटी पर पैर रख देती हैं. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी मजाक बन रहा है.
View this post on Instagram
खुशी कपूर के कुत्ते की पॉटी पर पैर रखने पर सोशल मीडिया पर एक यूजर का कहना है कि 'माल्या के कुत्ते ने किया था ये.' एक अन्य यूजर का कहना है कि 'मीडिया की तरफ फोकस था तो पॉटी पर ध्यान नहीं दिया.' दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए लिखा है कि 'ब्रेकिंग न्यूज खुशी कपूर ने पॉटी पर पैर मार दिया.' एक अन्य यूजर ने कुत्ते का नाम पूछे जाने पर मजाक करते हुए लिखा 'लिख लेता हूं ये सवाल कहीं UPSC में ना आ जाए.'
View this post on Instagram
बता दें कि खुशी कपूर ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया था. जिसे लेकर वह काफी सुर्खियों में रही थी और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया के गलियारों में भी काफी वायरल रही. फोटोशूट के दौरान वह लाइलैक कलर की फ्लोरल गाउन में काफी आकर्षक नजर आ रही हैं. ब्रिटिश कोना वॉकर फैशन लेबल हाउस ऑफ सीबी ने इस खूबसूरत ड्रेस को डिजाइन किया था.
इसे भी पढ़ेंः
जब Rajesh Khanna से काम मांगने उनके घर के बाहर घंटों लाइन में खड़े रहे थे Akshay Kumar, बाद में बन गए उनके दामाद
स्ट्रगल के समय पैसे बचाने के लिए 12 लोगों के साथ फ्लैट शेयर करते थे Kartik Aaryan
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)