मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी की अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ का नया गाना रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं ‘बावरा मन’.
गाने को गाया है जुबीन नौटियाल और नीति मोहन ने और संगीत दिया है चिरंतन भट्ट ने. अक्षय और हुमा का ये गाना काफी रोमांटिक अंदाज में शुरु होता है और लखनऊ की खूबसूरती को दिखाते हुए अंत में काफी सैड मोड पर खत्म हो जाता है.
आपको बता दें कि ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई अरशद वारसी और बोमन ईरानी की सुपरहिट फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है. सुभाष कपूर निर्देशित ‘जॉली एलएलबी-2’ 10 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यहां देखिए ये गाना-