WATCH: अक्षय कुमार ने शेयर किया है ‘जॉली एलएलबी-2’ का Deleted scene
WATCH: अक्षय कुमार ने शेयर किया है ‘जॉली एलएलबी-2’ का Deleted scene
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ की शानदार कमाई का सिलसिला जारी है. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स-ऑफिस पर अबतक 95 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी बीच आज अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का वो सीन शेयर किया है जिसे फिल्म में नहीं दिखाया गया था और डिलीट कर दिया गया था. यहां देखिए-
इस सीन को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा है, 'Jolly LLB2 को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया. आप लोगों के साथ वो सीन शेयर कर रहा हूं जो मेरा पसंदीदा है लेकिन इसे फिल्म से हटा लिया गया था.'
आपको बता दें कि ‘जॉली एलएलबी-2’ को फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है और सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित है. यह साल 2013 की फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है. इसमें अक्षय कानपुर के वकील जगदीशवर मिश्रा उर्फ जॉली की भूमिका में हैं. ‘जॉली एलएलबी’ में हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला और अन्नू कपूर जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं.