Jolly LLB 3: कौन ओरिजिनल, कौन डुप्लिकेट? अक्षय कुमार और अरशद वारसी में होंगे कन्फ्यूज, देखें वीडियो
Jolly LLB 3 Shooting Begins: अक्षय कुमार, अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग शुरू हो गई है. इससे जुड़ा एक वीडियो अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
Jolly LLB 3 Shooting Begins: साल 2013 में आई अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में अरशद वकील के किरदार में थे, जो कि एक बेगुनाह का केस लड़ते दिखे थे. इसके बाद आई 'जॉली एलएलबी 2'. फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में थे. उनके साथ लीड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी थीं. दोनों कहानियों को दर्शकों ने खूब पसंद किया. कुछ दिन पहले फिल्म जॉली एलएलबी के तीसरे पार्ट की शूटिंग को लेकर खबरें आई थीं. कहा जा रहा था कि शूटिंग शुरू होने वाली है. अब अक्षय कुमार ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है.
अक्षय कुमार ने शूटिंग पर दिया बड़ा अपडेट
अक्षय कुमार के इंस्टाग्राम पेज पर कुछ देर पहले एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में सबसे पहले एंट्री होती है अरशद वारसी की. वह कहते हैं, 'जगदीश त्यागी उर्फ जॉली बीए एलएलबी डुप्लीकेट से सावधान'. अरशद वारसी के आसपास कोर्टरूम के बाहर का नजारा दिख रहा है और वह वकील की ड्रेस पहने चेम्बर में नजर आ रहे हैं. उनके पीछे जगदीश त्यागी के नाम का बोर्ड भी है.
वकील की पोशाक में अक्षय कुमार
वीडियो में इसके आगे अक्षय कुमार भी वकील की ड्रेस में नजर आ रहे हैं. वह भी वकील के चेम्बर में हैं और कह रहे हैं, ‘जगदीश्वर मिश्रा बीए, एल एल बी ओरिजनल जॉली लखनऊ वाले’. वीडियो के अंत में सौरभ शुक्ला जज की पोशाक में हाथ में बोर्ड लिए दिख रहे हैं. बोर्ड पर लिखा है, 'जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग शुरू'.
View this post on Instagram
पोस्ट शेयर कर क्या बोले अक्षय कुमार
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, ‘अब ओरिजनल कौन और डुप्लीकेट कौन, ये तो पता नहीं, लेकिन यह सच है कि ये एक मजेदार राइड होने वाली है. मेरे साथ बने रहिए. जय महाकाल’. बता दें कि कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग जल्द ही राजस्थान में शुरू हो जाएगी. इसमें अरशद वारसी का एक महीने का शेड्यूल होगा, साथ ही शूटिंग की लोकेशन और प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है.
यह भी पढ़ें: वक्त के हमेशा पाबंद रहे ये तीन सितारे, सेट पर नहीं हुए कभी लेट, लिस्ट में शामिल है दो बड़े सुपरस्टार के नाम