'टाइटैनिक' और 'अवतार' जैसी फिल्में बनाने वाले जॉन लैंडो का निधन, हॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर ने 63 की उम्र में कहा अलविदा
Jon Landau Death: हॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर जॉन लैंडो का 63 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके बेटे जेमी ने उनके निधन की जानकारी दी.
Jon Landau Death: हॉलीवुड फिल्म जगत से एक बुरी और दुःखद खबर सामने आ रही है. दुनिया को 'टाइटैनिक' और 'अवतार' जैसी यादगार फिल्में देने वाले दिग्गज प्रोड्यूसर जॉन लैंडो अब हमारे बीच नहीं है. जॉन लैंडो का 63 साल की उम्र में निधन हो गया है. लेकिन उनके निधन के कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है.
बेटे ने शेयर की जानकारी
अपनी शानदार फिल्मों के लिए पहचान रखने वाले जॉन लैंडो ने कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन की जानकारी उनके बेटे जेमी लैंडौ ने दी. जॉन के निधन से दुनियाभर के फैंस को बड़ा झटका लगा है.
अवतार की एक्ट्रेस बोलीं- आपका जाना गहरा सदमा है
View this post on Instagram
वहीं जॉन के निधन पर अवतार की एक्ट्रेस जो सलदाना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दुःख जताया है. उन्होंने लिखा है कि, 'डियर जॉन, इस समय शब्दों को एक साथ रखना मुश्किल है, आपका जाना वाकई बहुत गहरा सदमा है. आप हमें छोड़कर बहुत जल्दी चले गए. मेरी संवेदनाएं इस समय आपके और आपके परिवार के साथ हैं.'
उन्होंने आगे लिखा कि, 'आपकी समझदारी और सपोर्ट ने हममें से कई लोगों को जिस तरह से आकार दिया है, उसके लिए हम हमेशा थैंकफुल रहेंगे. हमने जो यादें एक साथ शेयर की हैं, वे हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह पर रहेंगी. आपकी विरासत हमें मोटिवेट करती रहेगी और हमारी जर्नी में हमारा गाइडेंस करती रहेगी. आप बहुत याद आएंगे.'
प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में की थी शुरुआत
जॉन लैण्डो ने बतौर प्रोड्यूसर नाम कमाने से पहले प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में काम किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्में प्रोड्यूस करना शुरु किया. यू तो जॉन ने कई फिल्में प्रोड्यूस की. लेकिन उनके द्वारा प्रोड्यूस की गई दो फिल्मों 'अवतार' और 'टाइटैनिक' ने दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीता था.
टाइटैनिक ने जीते थे 11 ऑस्कर अवॉर्ड
View this post on Instagram
टाइटैनिकसाल 1997 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद जॉन को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. इसे जॉन के साथ ही जेम्स कैमरून और संचिनी राए ने प्रोड्यूस किया था. जबकि जेम्स इसके डायरेक्टर भी थे. इस फिल्म ने ऑस्कर अवॉर्ड में धूम मचा दी थी. इसने एक-दो नहीं बल्कि कुल 11 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे.
100 करोड़ डॉलर से ज्यादा कमाने वाली पहली फिल्म थी टाइटैनिक
टाइटैनिक का जलवा आज 27 साल बाद भी देखने को मिलता है. आपको बता दें कि कैमरून और जॉन की फिल्म 'टाइटैनिक' दुनिया की पहली ऐसी फिल्म है जिसने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ डॉलर से ज्यादा का कलेक्शन किया था.