Joseph Remake: अपकमिंग फिल्म Joseph में 20 साल छोटी इस एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगे Sunny Deol, नाम का हुआ खुलासा!
Sunny Deol Upcoming Film: सनी देओल (Sunny Deol) जल्द ही जोसेफ (Joseph Hindi Remake) की हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा सनी गदर 2 (Gadar 2) और अपने 2 (Apne 2) में भी दिखाई देने वाले हैं.
![Joseph Remake: अपकमिंग फिल्म Joseph में 20 साल छोटी इस एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगे Sunny Deol, नाम का हुआ खुलासा! Joseph Remake Sunny Deol Will be Seen With Chitrangada Singh In Malayalam Thriller joseph hindi remake Joseph Remake: अपकमिंग फिल्म Joseph में 20 साल छोटी इस एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगे Sunny Deol, नाम का हुआ खुलासा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/be4b3bdd99a0501ed992a8a649e78073_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunny Deol Signed Joseph Repake: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों बैक टू बैक फिल्में साइन करते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर ने फिल्मों से राजनीति के कारण ब्रेक लिया था. अब दोबारा से सनी देओल फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सनी देओल ने बीते दिनों ही डायरेक्टर आर. बाल्कि के निर्देशन में बनी साइकलॉजिकल थ्रिलर चुप की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में सनी देओल एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) और रेवती (Revathi) के संग दिखाई देने वाले हैं. जल्द ही अब सनी देओल साउथ की सुपरहिट फिल्म जोसेफ (Joseph) की हिंदी रीमेक काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जोसेफ एक मलयालम क्राइम थ्रिलर है जो साल 2018 में रिलीज हुई थी अब इस फिल्म के हिंदी रीमेक में सनी देओल दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म में एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर की भूमिका में सनी देओल नजर आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जोसेफ के हिंदी रीमेक में सनी देओल के संग चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) रोमांस करती हुई नजर आने वाली हैं. लंबे समय से चित्रांगदा किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. जोसेफ के रीमेक से वो एक बार फिर से वापसी करने करने लिए तैयार हैं. फिल्म में चित्रांगदा अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं.
View this post on Instagram
पद्मकुमार इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं. ओरिजनल जोसेफ भी उन्होंने ही बनाई थी. फिल्म की स्टारकास्ट को फाइनल करने के लिए वो इन दिनों मुंबई पहुंचे हुए हैं. निर्माता दीपक मुकुट के संग मिलकर वो स्टारकास्ट जैसे ही फाइनल कर लेते हैं, वैसे ही राजस्थान में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें...
सामने आया Aayush Sharma के गजब बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो, Salman Khan बोले ‘मैं शॉक्ड हूं’
Katrina Kaif Ranbir Kapoor Breakup: ये थी असल वजह Katrina Kaif और Ranbir Kapoor के ब्रेकअप के पीछे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)