Joy Mukherjee Trivia: बॉलीवुड (Bollywood) में ट्रेजिडी किंग के नाम से दिलीप कुमार (Dilip Kumar), सुपरस्टार के नाम से राजेश खन्ना (Rajesh Khanna), एंग्री यंग मैन के रूप में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रोमांस किंग के टाइटल से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को नवाजा जा चुका है. इन सबके बीच एक ऐसा भी कलाकार है जिसे हिंदी सिनेमा के पहले चॉकलेटी ब्वॉय (Chocolaty Boy) का खिताब दिया गया. आईए जानते हैं बॉलीवुड के पहले चॉकलेटी ब्वॉय के बारे में.


कौन है बॉलीवुड का पहला चॉकलेटी ब्वॉय


अपने वक्त के शानदार अभिनेता रहे जॉय मुखर्जी को बॉलीवुड के पहले चॉकलेटी ब्वॉय के रूप में पहचान मिली थी. फिल्म लव इन शिमल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जॉय मुखर्जी को फिल्मी दुनिया में बहुत बड़ी कामयाबी तो नहीं मिली, लेकिन उनके चार्म को हमेशा पसंद किया जाता था. जॉय मुखर्जी की लंबी हाइट, गोरा रंग, घने बाल और अलग सी खूबसूरती उनकी खासियत थी. अभिनेत्री सायरा बानो उन्हें मैड मैन कहा करती थी. उनकी तुलना हॉलीवुड के सुपरस्टार रॉक हडसन से होती थी. इन खासियतों के चलते वो हिंदी सिनेमा के पहले चॉकलेटी बन गए.


फिल्मी करियर


जॉय मुखर्जी (Joy Mukherjee) का जन्म 24 फरवरी 1939 में हुआ था. वो रिश्ते में किशोर कुमार के भांजे भी लगते थे. इसके साथ वो मशहूर फिल्म अभिनेत्री काजोल के अंकल भी थे. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में लव इन शिमला (Love in Simla), एक मुसाफिर एक हसीना (Ek Musafir Ek Hasina), लव इन टोकियो (Love in Tokyo), शागिर्द (Shagird), इंस्पेक्टर (Inspector), जिद्दी (Ziddi), जी चाहता है (Ji Chahta Hai) जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. फिल्मी दुनिया के इस चॉकलेटी बॉय ने 9 मार्च 2012 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. जॉय मुखर्जी अपनी खूबसूरती और बेहतरीन काम के लिये हमेशा याद किए जाते हैं.


Bhojpuri Song: किसे बाबू-शोना कहकर बुला रही हैं Akshara Singh, 2 चोटी बनाकर स्कूल गर्ल सी दिखीं एक्ट्रेस


Anjali Arora Video: गणपति की आरती उतारने पर अंजलि अरोड़ा हुईं ट्रोल, लोगों ने कहा- 100 चूहे खा कर...