JP Dutta Flop Film LOC Kargil: बॉलीवुड में पिछले कई सालों से मल्टीस्टारर फिल्में बनती आ रही हैं. कई बार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करती हैं, तो कई बार मेकर्स को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ता है. आज हम आपको ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें 3-4 नहीं बल्कि 33 सितारों ने काम किया था लेकिन रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. हम बात कर हैं 'एलओसी कारगिल' (LOC Kargil) की.


4 घंटे 15 मिनट लंबी थी फिल्म
'एलओसी कारगिल' का निर्देशन वॉर फिल्में बनाने के लिए मशहूर डायरेक्टर जेपी दत्ता ने किया था. ये मूवी 4 घंटे 15 मिनट लंबी थी. साल 2003 में रिलीज हुई 'एलओसी कारगिल' में कई सितारों ने काम किया था. फिल्म की कहानी इंडियन आर्मी की कारगिल वॉर जीतने पर आधारित थी, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद भी ये बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई थी.




जेपी दत्ता की फिल्म में इन सितारों ने किया था काम
इस फिल्म में संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ अली खान, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, नागार्जुन, अक्षय खन्ना, मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा, सुदेश बेरी, राज बब्बर, मोहनिश बहल और अवतार गिल जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी. वहीं, फिल्म में रानी मुखर्जी, करीना कपूर, रवीना टंडन, ईशा देओल भी नजर आई थीं. लेकिन लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट होने के बाद बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डूबने से नहीं बच पाई थी.


बॉक्स ऑफिस पर नहीं हो पाई थी लागत वसूल
रिलीज के बाद 'एलओसी कारगिल' को निगेटिव रिव्यूज मिले थे. कई क्रिटिक्स ने कहा कि फिल्म में सभी किरदारों पर फोकस करने के बजाय सिर्फ कुछ पर करना चाहिए था. ऑडियंस को भी 'एलओसी कारगिल' की कहानी पसंद नहीं आई. नतीजा ये हुआ कि बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी अपना बजट तक नहीं निकाल पाई थी. 33 करोड़ की लागत में बनी जेपी दत्ता की 'एलओसी कारगिल' इंडिया में सिर्फ 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई थी. वहीं, इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 31 करोड़ रुपये था.


फिल्म के फ्लॉप होने के बाद कई सितारों का डूबा करियर
'एलओसी कारगिल' (LOC Kargil) के फ्लॉप होने के बाद पुरु राजकुमार, शहजाद खान, अमर उपाध्याय, बिक्रम सलूजा, विनीत शर्मा, करण नाथ, अरमान कोहली, दीपक जेठी, प्रिया गिल, आकांक्षा मल्होत्रा और अकबर नकवी जैसे सितारों का करियर पर ब्रेक लग गया था. कई सितारे आज भी काम कर रहे हैं, लेकिन वैसी सक्सेस नहीं मिली, जिसकी उन्हें उम्मीद थी.


यह भी पढे़ं- फोटो में दिख रहा ये बच्चा बना बॉक्स ऑफिस का 'सुलतान', 17 फिल्मों की हुई 100 Cr क्लब में एंट्री, नई मूवी ने छापे 450 करोड़