7 सितंबर को रिलीज़ होगी मल्टी स्टारर फिल्म 'पलटन', जेपी दत्ता कर रहे हैं निर्देशन
नेशनल अवॉर्ड विनर निर्देशक जेपी दत्ता इससे पहले युद्ध पर आधारित की बड़ी फिल्में बना चुके हैं.
मुंबई: मशहूर निर्देशक जेपी दत्ता की फिल्म 'पलटन' की रिलीज़ की तारीख का एलान कर दिया गया है. फिल्म सात सितंबर को नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म साल 1967 में भारत-चीन के बीच हुए टकराव पर आधारित है.
'पलटन' में चीनी घुसपैठ को रोकने के लिए भीषण लड़ाई का सामना कर रहे भारतीय सेनाओं की एक अनकही कहानी दिखाई जाएगी.
We the Paltan are exactly 3 months away.bringing to you the untold story of the Indo-China War 1967 made by the Legendary filmmaker the JP Dutta @RealNidhiDutta @KuttySujay @ZeeStudios_ #paltan pic.twitter.com/OixpSJvGIS
— GURMEET CHOUDHARY (@gurruchoudhary) June 7, 2018
कई बड़ी फिल्मों का निर्देशन कर चुके जे.पी दत्ता 12 साल बाद 'पलटन' के साथ एक बार फिर निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक इससे पहले 'बॉर्डर', 'एलओसी कारगिल' और 'रिफ्यूजी' जैसी युद्ध पर आधारित फिल्मों के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर चुके है.
फिल्म ‘पलटन’ में अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे और सिद्धांत कपूर जैसे दमदार कलाकार अपने अभिनय का दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे.