Jubin Nautiyal Birthday: पॉपुलर सिंगर जुबिन नौटियाल का जन्म 14 जून, 1989 को उत्तराखंड के देहरादून के पास एक गांव में हुआ था. जुबिन के जन्म के बाद उनका पूरा परिवार गांव से देहरादून शहर शिफ्ट हो गया था. उन्होंने देहरादून के सेंट जोसेफ एकेडमी से शुरुआती शिक्षा प्राप्त की थी.

वहां म्यूजिक क्लास ना होने की वजह से जुबिन ने वेलहम्स बॉयज स्कूल में एडमिशन ले लिया था. उनके स्कूल में म्यूजिक की स्पेशल क्लास होती थी. स्कूल से ही उन्होंने क्लासिकल म्यूजिक सीखा था. म्यूजिक में अपना करियर बनाने के लिए जुबिन साल 2007 में मुंबई आ गए थे. वहां उन्होंने मीठीबाई कॉलेज में एडमिशन लिया था.


रिएलिटी शो में लिया हिस्सा
साल 2011 में जुबिन ने म्यूजिक टैलेंट शो X-Factor में हिस्सा लिया. टॉप 25 में पहुंचने के बाद वह शो के जज सोनू निगम को इम्प्रेस नहीं कर पाए थे. इस राउंड में उन्होंने अंजाना अंजानी फिल्म का गाना तुझे भुला दिया गाया था. यह गाना शो के दूसरे जज संजय लीला भंसाली और श्रेया घोषाल को तो अच्छा लगा, लेकिन सोनू को गाना खास पसंद नहीं आया था. हालांकि ज्यादा वोट जुबिन के समर्थन में होने की वजह से उन्हें अगले राउंड में भेज दिया गया था.



 



 



2014 से हुए पॉपुलर


जुबिन साल 2014 में आई फिल्म सोनाली केबल के गाने 'एक मुलाकात' को गाकर पॉपुलर हो गए थे. इसके बाद वह रुकने वाले नहीं थे. उन्होंने 'हम्मा हम्मा', 'तुझे कितना चाहे और हम', 'तुम ही आना', 'लुट गए', 'रातां लंबियां' जैसे कई सुपरहिट गाने दिए.


जुबिन की लव लाइफ


जुबिन ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी जिंदगी में किसी खास लड़की की एंट्री हो चुकी है. उन्होंने बताया- हां, मुझे कोई मिल गई है. मैं नाम बताकर नजर नहीं लगाना चाहता, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे कोई मिल गई है, जिसे मैं पसंद करता हूं. देखते हैं, आगे क्या होता है.


निकिता दत्ता संग अफेयर की अफवाह


जुबिन एक्ट्रेस निकिता दत्ता संग म्यूजिक वीडियो मस्त नजरों में नजर आए थे. इस गाने की रिलीज से पहले दोनों के अफेयर की काफी अफवाह उड़ी थी. हालांकि जुबिन ने निकिता को सिर्फ उनकी अच्छी दोस्त बताया था.



एक्टिंग के भी मिले हैं ऑफर
जुबिन को फिल्मों में एक्टिंग करने के मौके भी मिल चुके हैं, लेकिन उन्हें एक्टिंग करने में मज़ा नहीं आता. ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया- मेरी पॉपुलैरिटी और लुक्स की वजह से मुझे कुछ एक्टिंग के ऑफर्स मिले जरूर हैं, लेकिन मुझे एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है. मुझे उसमें मजा नहीं आता.


यह भी पढ़ें: 


Mehdi Hassan Death Annivesary: बंटवारे में बर्बाद हो गए थे मेहदी हसन, साइकल ठीक करते-करते ऐसे बने शहंशाह-ए-गजल