Jubin Nautiyal Birthday: जुबिन नौटियाल की खनकती आवाज का पूरे देश फैन है. लोग अक्सर उनके गानों पर रील्स बनाते हुए नजर आ जाते हैं. जुबिन के गाने ‘दिल गलती कर बैठा है’, ‘बरसात की धुन’, ‘बेदर्दी से प्यार का’ ऐसे गानें हैं, जिनको खूब पसंद किया है और इनपर जमकर रील्स बनी हैं. उत्तराखंड से निकले इस सिंगर ने अपनी आवाज का जादू लोगों पर ऐसा चलाया कि हर कोई उनका दीवाना हो गया. जुबिन नौटियाल 14 जून यानि कि आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. तो चलिए आज हम आपको उनके कुछ किस्सों के बारे में रूबरू कराते हैं.
चार साल की उम्र से गाने लगे थे जुबिन
जुबिन नौटियाल का इस मुकाम तक पहुंचना और अपनी पहचान बनाना आसान काम नहीं था, इसके लिए उनको खूब पापड़ बेलने पड़े हैं. जुबिन आज भले ही बड़ा नाम बन चुके हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब उनको इंडस्ट्री में रिजेक्शन झेलना पड़ा था. उनको बचपन से ही सिंगिंग का शौक था. जुबिन ने चार साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था. लेकिन जब वह सिंगर बनना चाहते थे, तो उनको सोनू निगम ने रिजेक्ट कर दिया था. फिर एआर रहमान ने जुबिन की जिंदगी की दिशा और दशा दोनों बदल दी.
सोनू निगम ने किया रिजेक्ट
जुबिन नौटियाल साल 2011 में एक्स फैक्टर में आए थे. इस शो में सोनू निगम, श्रेया घोषाल और संजय लीला भंसाली जज थे. इस शो में ‘जुबिन ने तुझे भुला दिया’ गाना गाया था. श्रेया और संजय को तो जुबिन की आवाज पसंद आई, लेकिन सोनू निगम को उनकी आवाज में कमी लगी. उस वक्त भले ही वहां बैठी ऑडियंस जुबिन का गाना सुन झूम रही हो, लेकिन सोनू निगम ने उनको रिजेक्ट कर दिया था. जुबिन को भले ही ज्यादा वोट मिले थे, लेकिन वह शो जीत नहीं पाए थे.
एआर रहमान ने संवारा करियर
अपने इंटरव्यू में जुबिन नौटियाल ने खुद कहा था कि एआर रहमान ने उनका करियर संवार दिया था. जुबिन ने बताया था कि कई साल पहले वह एआर रहमान से मिले थे. उस वक्त वह म्यूजिक टीजर ढूंढ रहे थे और उनको जुबिन की आवाज बहुत पसंद आई थी. उन्होंने जुबिन को रियाज करने के लिए कहा, जुबिन ने रियाज किया और यह उनके लिए फायदेमंद रहा. आज जुबिन जाने-मानें सिंगर्स में से एक हैं.
जुबिन नौटियाल के गानें
जुबिन नौटियाल ने जादुई, कुछ तो बता जिंदगी, मेरी जिंदगी है तू, काबिल हूं, बना शराबी, एक मुलाकात आदि कुछ बहुत चर्चित और लोगों के पसंदीदा गाने गाए हैं. इसके अलावा जुबिन के म्यूजिक वीडियो भी खूब पसंद किए जाते हैं.