Jubin Nautiyal Health Update: पॉपुलर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal ) का गुरुवार, 1 दिसंबर को एक मेजर एक्सिडेंट हो गया था. एक बिल्डिंग की सीढ़ी से गिरने के बाद उनकी कोहनी और पसलियां टूट गईं और सिर में मामूली चोट लग गई थी. एक्सिडेंट के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनके दाहिने हाथ का ऑपरेशन किया गया है.


जुबिन आराम करने के लिए होमटाउन हुए रवाना
शुक्रवार, 2 दिसंबर की सुबह, जुबिन को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. दरअसल वह आगे के इलाज के लिए अपने होमटाउन उत्तराखंड जा रहे थे और उन्हें डॉक्टरों ने आराम करने की भी सलाह दी है. शुक्रवार की रात, सिंगर ने अपने हेल्थ अपडेट को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था.


जुबिन ने दिया हेल्थ अपडेट
जुबिन ने अस्पताल के बिस्तर से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर के साथ सिंगर ने कैप्शन में लिखा, "आप सभी के ब्लेसिंग्स के लिए थैंक्यू, भगवान की निगाह मुझ पर थी और उन्होंने मुझे उस घातक एक्सीडेंट में बचा लिया. मुझे डिस्चार्ज कर दिया गया है और मैं ठीक हो रहा हूं. आपके कभी न खत्म होने वाले प्यार और वॉर्म प्रेयर्स के लिए थैंक्यू." वहीं राता लम्बियां सिंगर्स के फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने कमेंट सेक्शन में उनकी जल्दी रिकवरी की कामना की है.


 






बादशाह सहित कई सेलेब्स ने किए कमेंट्स
रैपर बादशाह ने लिखा, 'जल्दी ठीक हो जाओ मेरे भाई.' वहीं ‘केदारनाथ’, ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ और ‘रॉक ऑन’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने लिखा, "ओह मैन गेट वेल सून जुबिन एंड गॉड ब्लेस." तुषार जोशी, जिन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र’ के अपनी हालिया हिट रसिया के बाद पॉपुलैरिटी हासिल की, ने कहा, 'आपके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं भाई.'


जुबिन के साथ कई बार कोलैबोरेट कर चुकीं फेमस प्लेबैक सिंगर नीति मोहन ने भी उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. उन्होंने लिखा, "लॉट्स ऑफ लव एंड स्पीडी रिकवरी." असीस कौर, जिन्होंने राता लम्बियां के लिए जुबिन के साथ कोलैबोरेट किया था, ने भी लिखा, "स्पीडी रिकवरी ब्रो, आपको अच्छी वाइब्स भेज रही हूं."






जुबिन ने कई हिट गाने गाए हैं
बता दें कि जुबिन ने ‘लुट गए’, ‘हमनवा मेरे’, ‘तुझे कितने चाहने लगे हम’,’ तुम ही आना’,’ बेवफा तेरा मासूम चेहरा’, ‘तो आएंगे हम’, ‘गजब का है दिन’ जैसे कई पॉपुलर हिट के साथ खुद की इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में टॉप सिंगर्स में से एक के रूप में पहचान बनाई है.  


ये भी पढ़ें: -An Action Hero Box Office: 'दृश्यम 2' और 'भेड़िया' के आगे पहले ही दिन ‘एन एक्शन हीरो’ हुई बेदम, महज इतना किया कलेक्शन