नई दिल्ली: डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जुड़वा 2’ ने पहले दो दिनों में शानदार कमाई करके सबको चौंका दिया है. वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीज़ और तापसी पन्नू स्टारर इस फिल्म ने दो दिन में 36.65 करोड रुपए का कारोबार किया है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘जुड़वा 2’ ने रिलीज़ के पहले दिन 16.10 करोड़ रुपए की कमाई की और दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 20.55 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया. फिल्म पहले दिन की कमाई के मामले में इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप फाइव फिल्मों में शामिल हो गई है.
पिछली कई फिल्मों के फ्लॉप होने का बाद ‘जुड़वा 2’ का सिनेमाघरों में अच्छा कारोबार करना फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर मानी जा रही है. इस फिल्म ने रिलीज़ के दो दिनों में ही 36 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर लिया.
जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में फिल्म और भी अच्छी कमाई कर सकती है, क्योंकि अगले दो दिन छुट्टी है, जिसका फायदा फिल्म को मिल सकता है.
बता दें कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुल 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म को समीक्षकों ने भी शानदार बताया है. फिल्म को रेटिंग भी अच्छी मिली है.