Jug Jugg Jeeyo: बॉक्स ऑफिस पर ‘जुग जुग जीयो’ का जलवा, 3 दिन में 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई
Jug Jugg Jeeyo Worldwide Box Ofice Collection: फिल्म जुग जुग जीयो का बॉक्स आफिस पर खूब जलवा दिख रहा है. फिल्म को रिलीज़ हुए तीन दिन ही हुए हैं, लेकिन कमाई के मामले में 60 करोड़ का आंकड़ा पार हो गया है
Jug Jugg Jeeyo Worldwide Box Ofice Collection: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) समेत मल्टी स्टारर फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने पहले ही दिन 9.28 करोड़ की कमाई के साथ शानदार शुरुआत की और समय के साथ बॉक्स ऑफिस पर ‘जुग जुग जीयो (Jug jugg jeeyo)’ का जलवा बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म के स्टार्स के द्वारा तीन दिनों की वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी शेयर की गई है.
वरुण धवन और कार्तिक आर्यन ने फिल्म की कमाई से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया है. वर्ल्डवाइड फिल्म ने महज़ 3 दिनों में ही 60.84 करोड़ की कमाई कर ली है. इस जानकारी को शेयर करते हुए वरुण धवन ने लिखा- ‘धमाका जी बहुत ज्यादा नाच!!! दुनिया भर के लिए धन्यवाद.’
View this post on Instagram
इंडिया में भी हुआ शानदार बिजनेस
अगर बात करें ‘जुग जुग जीयो (Jug jugg jeeyo)’ की इंडिया बिजनेस की तो यहां भी फिल्म का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. तीन दिनों में फिल्म ने 36.93 करोड़ की कमाई की है. ऐसी उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि आगे ये फिल्म और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.
फिल्म में हैं ये सितारे
फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के अलावा अनील कपूर (Anil Kapoor), नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और मनीष पॉल (Manish Paul) भी नज़र आए हैं. इन सभी के किरदारों को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, जिसका अंदाज़ा फिल्म की कमाई से ही लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
Alia Bhatt Pregnant: कपूर खानदान में आने वाला है नन्हा सदस्य, आलिया भट्ट बनने वाली हैं मां