Jugal Hansraj Birthday: पहली ही फिल्म से नेशनल क्रश बन गए थे जुगल हंसराज, जानें अब कहां हैं 'मोहब्बतें' के 'समीर'
Jugal Hansraj: सिनेमा की दुनिया में कई सितारे ऐसे हुए हैं, जिन्होंने पहली ही फिल्म से खासा नाम कमाया. इस लिस्ट में जुगल हंसराज भी शुमार हैं, जिनका आज बर्थडे है.
![Jugal Hansraj Birthday: पहली ही फिल्म से नेशनल क्रश बन गए थे जुगल हंसराज, जानें अब कहां हैं 'मोहब्बतें' के 'समीर' Jugal Hansraj Birthday Special struggle career films mohabbatein papa kahte hain family wife unknown facts Jugal Hansraj Birthday: पहली ही फिल्म से नेशनल क्रश बन गए थे जुगल हंसराज, जानें अब कहां हैं 'मोहब्बतें' के 'समीर'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/26/1b8164a245b06df84a5ecf7ea12af6eb1690337673011656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jugal Hansraj Unknown Facts: अपनी नीली आंखों और क्यूल स्माइल से उन्होंने ऐसा जादू चलाया कि फिजां में मोहब्बतें नजर आने लगी. आलम यह रहा कि पहली ही फिल्म से वह नेशनल क्रश बन गए और लाखों लड़कियां उन पर मर मिटने के लिए तैयार रहने लगीं. बात हो रही है जुगल हंसराज की, जिनका जन्म 26 जुलाई 1972 के दिन मुंबई में हुआ था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको जुगल हंसराज की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
बचपन से ही करने लगे थे एक्टिंग
बच्चे मासूम होते हैं, लेकिन जुगल हंसराज ने तो 'मासूम' फिल्म से ही बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी अदाकारी का जादू इस कदर चला कि वह फिल्म कर्मा और सल्तनत में भी नजर आए. हालांकि, फिल्मों में कदम रखने से पहले ही जुगल हंसराज विज्ञापन की दुनिया में भी अच्छा-खासा नाम कमा चुके थे.
बतौर हीरो ऐसे हुआ था डेब्यू
बच्चों के किरदार में तो जुगल हंसराज अपना जादू दिखा चुके थे, लेकिन अब बारी बतौर हीरो दम दिखाने की थी. उन्होंने 1994 के दौरान फिल्म आ गले लग जा से बतौर हीरो डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने उर्मिला मातोंडकर के साथ जोड़ी बनाई, लेकिन यह फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद जुगल हंसराज को महेश भट्ट की फिल्म पापा कहते हैं में लीड किरदार में देखा गया. यह फिल्म भी फ्लॉप हो गई, लेकिन इसका गाना घर से निकलते ही काफी चर्चा में रहा.
मोहब्बतें ने करियर में फूंकी जान
साल 2000 के दौरान जुगल हंसराज ने मोहब्बतें में समीर शर्मा का किरदार निभाया, जिसने जुगल के करियर में जान फूंक दी. इसके बाद जुगल फिल्म हम प्यार तुम्हीं से कर बैठे में नजर आए, लेकिन यह मूवी भी कमाल नहीं कर पाई. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में साइन कीं, लेकिन कुछ फिल्में आधी शूट हुईं तो कई की शूटिंग शुरू ही नहीं हो पाई. आलम यह रहा कि जुगल हंसराज की करीब 30 फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक ही नहीं दे सकीं. उन्होंने कभी खुशी कभी गम, सलाम नमस्ते, आज नच ले और कहानी 2 आदि फिल्मों में कैमियो भी किया.
अब क्या कर रहे जुगल हंसराज?
फिल्मी दुनिया में मनमुताबिक कामयाबी नहीं मिलने के बाद जुगल हंसराज ने बड़े पर्दे से किनारा कर लिया. अब वह पर्दे पर काम करने की जगह पर्दे के पीछे काम करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं. बता दें कि अभिनय के अलावा जुगल कई और कामों में माहिर हैं. उन्होंने करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है का टाइटल म्यूजिक कंपोज किया था. इसके अलावा 2017 में उनकी पहली किताब क्रॉस कनेक्शन पब्लिश हुई थी. उनकी दूसरी किताब द कॉवर्ड एंड द स्वॉर्ड भी पब्लिश हो चुकी है. साल 2014 के दौरान जुगल हंसराज ने इनवेस्टमेंट बैंकर जैस्मीन ढिल्लों से शादी की. अब वह अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क में रहते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)