Jugal Hansraj Birthday: एक्टिंग छोड़कर न्यूयॉर्क में ये काम कर रहे हैं पापा कहते हैं के हीरो जुगल हंसराज, कभी नीली आंखों की दीवानी थी लड़कियां
फिल्म पापा कहते हैं के हीरो जुगल हंसराज अब इंडस्ट्री से गायब हैं. क्या आप जानते हैं कि वो आजकल क्या कर रहे हैं?
‘घर से निकलते ही...’ ये गाना तो आपको याद ही होगा. नीली आंखों वाले जुगल हंसराज जब कंधे पर गिटार रखकर इसमें दिखाई दिए तो लड़कियां उन्हें देखते ही दिल दे बैठी थी. उनके चॉकलेटी चेहरे ने उन्हें दीवाना बना दिया था.
इस फिल्म में उनके साथ मयूरी कांगो दिखाई दी थी. इनकी जोड़ी को लोगों ने खूब पंसद किया था. लेकिन काफी लंबा वक्त हो गया जबसे जुगल हंसराज कहीं दिखाई नहीं दिए. वो अचानक ही इंडस्ट्री से गायब हो गए. फैंस उनके बारे में जानने को बेताब हैं. 26 जुलाई को उनका जन्मदिन होता है. आईए आपको बताते हैं कहां है जुगल हंसराज और वो आजकल क्या कर रहे हैं.
बतौर चाइल्ड हुई बॉलीवुड में एन्ट्री
वैसे तो जुगल हंसराज ने बतौर चाइल्ड एक्टर बॉलीवुड में एन्ट्री ली थी. उन्हें पहली बार नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी की फिल्म ‘मासूम’ में देखा गया था. जिसमें उनके साथ उर्मिला मातोड़कर भी चाइल्ड एक्टर थीं. इस फिल्म में भी उनकी क्यूटनेस ने लोगों को दिल जीत लिया था. जिसके बाद उन्होंने ‘कर्मा’, ‘सल्तनत’ और ‘झूठा सच’ जैसी फिल्मों में भी बाल कलाकार एक्टिंग की. लेकिन बतौर हीरो वो उर्मिला के साथ ही फिल्म ‘आ गले लग जा’ में दिखाई दिए. ये फिल्म साल 1994 में आई थी. लेकिन ये फिल्म ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी
‘पापा कहते हैं’ से मिली पहचान
जुगल हंसराज को फिल्म ‘पापा कहते हैं’ से इंडस्ट्री में पहचान मिली. ये फिल्म एक लव स्टोरी थी, जिसमें मयूरी कांगों ने डेब्यू किया था. इस फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे. इस फिल्म के बाद वो आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘मोहब्बतें’ में दिखाई दिए जिसमें शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन लीड एक्टर थे. ये एक मल्टीस्टारर मूवी थी. जिसमें उनके अलावा उदय चोपड़ा, जिमी शेरगिल, शमिता शेट्टी, किम शर्मा और प्रीति झंगियानी जैसे कलाकार भी थे.
कई सीरियल्स में भी दिखे जुगल
जुगल हंसराज ने ‘सलाम नमस्ते’, ‘आ जा नचले’ और ‘प्यार इंपॉसिबल’ जैसी फिल्में की लेकिन वो खुद को इंडस्ट्री में जम नहीं सके. इसके बाद उन्होंने टीवी की ओर रुख किया. वो ‘रिश्ता डॉट कॉम’ और ‘ये है आशिकी’ जैसे सीरियल में दिखाई दिए. लेकिन फिर कुछ समय बाद वो अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए.
न्यूयॉर्क में रहते हैं जुगल
जुगल ने साल 2014 में जैस्मिन ढिल्लन से शादी की और इसके बाद वो अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क में बस गए. अब वो एक्टर नहीं बल्कि एक इनवेस्टमेंट बैंकर हैं. जुगल भले ही फिल्मों में दिखाई न देते हों लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. आप उनसे जुड़ी जानकारी वहां से ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
जब Karan Kundra ने अपनी बहन को मारने के लिए Roadies कंटेस्टेंट को जड़ा था थप्पड़, कहा- समाज का कीड़ा