Jug Jugg Jeeyo Trailer: 'जुग जुग जीयो' का ट्रेलर रिलीज, फैमिली ड्रामा के बीच कॉमेडी का तड़का लगाते दिखे वरुण-कियारा
Jug Jugg Jeeyo Trailer: वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर और मनीष पॉल स्टारर 'जुग जुग जीयो' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा है जिसमें कॉमेडी का भी तड़का लगाया गया है.
Jug Jugg Jeeyo Trailer: वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर और मनीष पॉल स्टारर 'जुग जुग जीयो' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा है जिसमें कॉमेडी का भी तड़का लगाया गया है. कुल दो मिनट 56 सेकेंड के इस ट्रेलर में एक फैमिली के कई रंग देखने को मिलते हैं.
फिल्म में शादी शुदा कपल्स की जिंदगी और उसके सामने आने वाले चैलेंजेस को दिखाया गया है. फिल्म में कियारा और वरुण को पति पत्नी के रूम में दिखाया गया है जो शादी के कुछ टाइम बाद ही एक दूसरे से तलाक लेना चाहते हैं. लेकिन वो अपने मम्मी पापा अनिल और नीतू के किरदार से ये कह नहीं पा रहे हैं.
वरुण फिल्म में अपनी छोटी बहन जिसका किरदार प्राजक्ता कोली निभा रही हैं, की शादी के बाद परिवार को अपने तलाक के बारे में बताने का फैसला करते हैं. लेकिन इससे पहले वरुण कुछ बताते उन्हें पता चलता है कि उनकी मां से तलाक लेना चाहते हैं और उनका एक एक्सट्रा मैरिटल अफेयर भी चल रहा है.
आप भी देखें ट्रेलर
फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं. फिल्म में आपको जबरदस्त स्टारकास्ट देखने को मिलेगी. 'जुग जुग जियो' फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है. स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, अनिल कपूर मनीष पॉल, फेमस यूट्यूबर प्राजक्ता कोली फिल्म में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें