Juhi Babbar Birthday: जूही ने पहले 'लेखक' के नाम लिखी थी अपनी जिंदगी, फिर शादीशुदा शख्स को बना लिया हमसफर
Juhi Babbar: उनके पिता दिग्गज अभिनेता रहे, लेकिन वह अपने पिता जितनी कामयाबी हासिल नहीं कर सकीं. बात हो रही है जूही बब्बर की, जिनका आज बर्थडे है.
Juhi Babbar Unknown Facts: वह भले ही अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में न रही हों, लेकिन उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर तमाम सुर्खियां बटोरीं. यहां तक कि इश्क की खातिर अपने पूरे परिवार के खिलाफ भी चली गईं. बात हो रही है बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज बब्बर की लाडली जूही बब्बर की, जिनका जन्म 20 जुलाई 1979 के दिन हुआ था. एक्टिंग की बगिया में पली-बढ़ी खूबसूरत जूही को देखकर हर कोई कहता था कि वह भी एक दिन बेहतरीन अदाकारा बनेंगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. बर्थडे स्पेशल में हम आपको जूही की जिंदगी से रूबरू करा रहे हैं.
अभिनय में नहीं मिली कामयाबी
बता दें कि जूही बब्बर बॉलीवुड अभिनेत्री होने के साथ-साथ निर्देशक भी हैं. उन्होंने साल 2003 में आई फिल्म 'काश आप हमारे होते' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर तो आईं, लेकिन उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हो पाई. इसके बाद जूही अपनी मां नादिरा बब्बर के साथ थिएटर में काम करने लगीं. बता दें कि जूही भले ही अभिनय की दुनिया में कामयाबी हासिल नहीं कर पाई हों, लेकिन खूबसूरती में वह कई दिग्गज अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं.
राज बब्बर की लाडली ने कीं दो शादी
एक्टिंग करियर में कामयाबी हासिल नहीं करने वाली जूही अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में रहीं. दरअसल, उन्होंने सबसे पहले साल 2007 के दौरान स्क्रीन राइटर बिजॉय नांबियार से शादी की थी, लेकिन 2009 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद जूही की दोस्ती टीवी एक्टर अनूप सोनी से हुई और धीरे-धीरे दोनों इश्क के बंधन में बंध गए. अनूप पहले से शादीशुदा थे, लेकिन जूही ने इसकी परवाह भी नहीं की और साल 2011 में उन्हें अपना हमसफर बना लिया. कहा जाता है कि अनूप से शादी करने के लिए जूही अपने परिवार के भी खिलाफ चली गई थीं।
लिव इन में भी रही थीं जूही बब्बर
बता दें कि जूही से रिश्ते के चलते अनूप ने अपनी पहली पत्नी को धोखा दे दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स में तो यह दावा तक किया जाता है कि जूही और अनूप चोरी-छिपे लिवइन में रहने लगे थे. जब अनूप की पहली बीवी को हकीकत का पता चला तो दोनों ने साल 2011 में शादी कर ली. खबरों की मानें तो जूही से शादी के बाद अनूप ने अपनी दो बेटियों की जिम्मेदारी उठाने से भी इनकार कर दिया था.
ऐसा रहा जूही का सिनेमाई करियर
बता दें कि साल 2003 के दौरान बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद जूही ने पंजाबी फिल्म यारा नाल बहारा में काम किया. इसके अलावा उन्होंने रिफ्लेक्शन्स, उन्नस लव फॉरएवर, इट्स माई लाइफ, अय्यारी और फराज में भी नजर आ चुकी हैं. फिल्मों के अलावा जूही ने टीवी सीरियल में भी काम किया है. वह घर की बात है सीरियल में नजर आ चुकी हैं. अभिनय जगत में कुछ खास मुकाम हासिल नहीं होने पर उन्होंने अभिनय जगत से दूरी बना ली. हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
टूट रहा है Neetu Kapoor का परिवार? लोगों के साथ बयां किया दर्द 'हम उन्हें दफना देते हैं...'