शाहरुख खान के साथ IPL में KKR का मैच देखने से डरती हैं जूही चावला, गुस्से में ऐसे रिएक्ट करते हैं किंग खान
Juhi Chawla On Shah Rukh Khan: जूही चावला और शाहरुख खान साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. साथ ही बिजनेस पार्टनर्स भी हैं. दोनों ने मिलकर आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स खरीदी हुई है.

Juhi Chawla On Shah Rukh Khan: आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और हर मैच के साथ लोगों में इसे लेकर एक्साइटमेंट बढ़ता ही जा रही है. जूही चावला और शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है. शाहरुख और जूही चावला ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. दोनों अच्छे दोस्त होने के साथ बिजनेस पार्टनर्स भी हैं. दोनों KKR के को-ऑनर्स भी हैं. एक बार जूही चावला ने खुलासा किया था कि वो शाहरुख खान के साथ केकेआर के मैच देखने से बचती हैं.
शाहरुख खान और जूही चावला अक्सर अपनी टीम को चियर करने के लिए स्टेडियम जाते हैं. मगर शाहरुख के साथ जाने से बचती हैं. उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई है.
क्यों बचती हैं जूही चावला
जूही ने एक बार कहा था- शाहरुख के साथ मैच देखने के आइडिया अच्छा नहीं है. क्योंकि जब भी टीम अच्छा परफॉर्म नहीं करती है तो वो उनका सारा गुस्सा मेरे ऊपर निकाल देते हैं. मैं कहती हूं ये सब बात टीम से जाकर बोलो मुढे नहीं. इस वजह से हम दोनों साथ में मैच देखने के लिए ठीक नहीं हैं.
छूट जाते हैं पसीने
जूही ने आगे कहा था- जब उनकी टीम खेलती है तो उनके पसीने छूट जाते हैं. अपनी टीम को खेलते देखना काफी इंटरेस्टिंग होता है. मगर बहुत टेंशन भी होती है. आईपीएल हमेशा से एक्साइटिंग रहा है. हम टीवी के सामने ही बैठे रहते हैं.
आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. इसकी ओपनिंग सेरेमनी ईडन गार्डन में हुई थी. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ था. जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स हार गई थी. केकेआर के हारने के बाद शाहरुख खान के स्टेडियम में सैड बैठे हुए फोटोज खूब वायरल हो रही है. हालांकि ये अभी शुरुआत है. आने वाले मैच में केकेआर अपना जादू दिखाती नजर आएगी.
ये भी पढ़ें: Kesari 2 Teaser: जलियांवाला बाग की अनकही दास्तान सुनाएंगे अक्षय कुमार, 'केसरी 2' का टीजर आउट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
