Juhi Chawla Reaction On Shah Rukh Khan: शाहरुख खान और जूही चावला की जोड़ी 90 के दशक में सुपरहिट जोड़ी थी. इन दोनों ने साथ में डर,यस बॉस, राजू बन गया जेंटलमैन, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, राम जाने जैसी कई हिट फिल्में दीं. आज भी लोग इस जोड़ी के फैन हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं जूही चावला जब शाहरुख खान से पहली बार मिली थीं तो उन्होंने मुंह बना लिया था. इस किस्से को एक्ट्रेस ने खुद एक बार बयां किया था.


राजू बन गया जेंटलमैन’ के सेट पर शाहरुख से पहली बार मिली थीं जूही
‘पठान’ एक्टर और जूही चावला की पहली मुलाकात ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ में हुई थी और पहली बार शाहरुख खान को देखकर एक्ट्रेस का मुंह बन गया था और इसके पीछे का कारण ये था कि निर्माता विवेक वासवानी ने शाहरुख खान को आमिर खान जैसा चॉकलेटी हीरो बताया था. दरअसल टीवी पर आने वाले एक शो एंटरटेनमेंट की रात में एक बार जूही चावला पहुंची थीं और उन्होंने शाहरुख खान से पहली बार मिलने के अपने रिक्शन को बताया था.


जूही चावला ने कहा था, ''जब मैं इंडस्ट्री में नई थी तब हमने एक फिल्म की थी, जिसका नाम था राजू बन गया जेंटलमैन. प्रोड्यूसर विवेक वासवानी ने खूब बढ़ा-चढ़ाकर कहा था कि तुमारा हीरो फौजी सीरियल में था और वह बहुत फेमस है और आमिर खान जैसा दिखता है. मेरे दिमाग में आमिर जैसे चॉकलेटी चेहरे वाले, अच्छे दिखने वाले हीरो की कल्पना थी, इसलिए मैंने कहा, 'हां, मैं फिल्म क्यों नहीं करूंगा!'


शाहरुख खान को पहली बार देख जूही ने बना लिया था मुंह
‘भूतनाथ’ अभिनेत्री ने आगे कहा, "जब मैं सेट पर पहुंची, तब मैंने पहली बार उन्हें देखा. शाहरुख, पतला सा, दूबला सा, ब्राउन कलर का व्हाइट शर्ट में दुबले पतले से. मैंने बोला, 'ये, किस एंगल से आमिर खान लगता है बताओ मुझे?' ये तो मेरे साथ धोखा हो गया. हालांकि जूही ने ये फिल्म अपने कमिटमेंट के कारण की. बाद में उन्होंने मजाक में कहा, ''देखो, उसको भी स्टार बना दिया मैंने.”




आज बेहद करीबी दोस्त हैं शाहरुख खान और जूही चावला
समय के साथ, शाहरुख और जूही इतने करीबी दोस्त बन गए कि उन्होंने एक साथ कई फिल्में कीं और कई फिल्में बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ी हिट साबित हुईं. दोनों आज भी करीब हैं और यह 'राजू बन गया जेंटलमैन' है जिसने उनके सक्सेसफुल प्रोफेशनल कोलैबोरेशन की शुरुआत की थी.


 


ये भी पढें:-'डॉन' के लिए शाहरुख खान नहीं ये सुपरस्टार था फरहान अख्तर की पहली पसंद, जानिए फिर कैसे हुई बादशाह की एंट्री