श्रीदेवी की मौत की खबर सुनकर इमोशनल हुईं जूही चावला, ट्विटर पर लिखी बेटियों को लेकर ये बात
श्रीदेवी की याद में बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने सोशल मीडिया पर एक एक कर कई ट्वीट किए है जिनमें श्रीदेवी को खोने का दर्द साफ झलक रहा हैं.
![श्रीदेवी की मौत की खबर सुनकर इमोशनल हुईं जूही चावला, ट्विटर पर लिखी बेटियों को लेकर ये बात juhi chawla on sridevi death श्रीदेवी की मौत की खबर सुनकर इमोशनल हुईं जूही चावला, ट्विटर पर लिखी बेटियों को लेकर ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/26114155/Untitled-collage-10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भांजे की शादी में शिरकत करने दुबई गईं श्रीदेवी के निधन की खबर से हर कोई हैरान है किसी को इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा है. श्रीदेवी की याद में बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने सोशल मीडिया पर एक एक कर कई ट्वीट किए है. श्रीदेवी को खोने का दर्द जूही चावला के इन ट्वीट में साफ झलक रहा है. इन ट्वीट में जूही चावला ने श्रीदेवी के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की है.
जूही चावला ने श्रीदेवी को याद करते हुए ट्वीट किया कि 'मैंने अपनी ऑल टाइम फेवरेट अभिनेत्री श्रीदेवी जी को देखने के लिए अपनी ऑल टाइम फेवरेट फिल्म चांदनी, चालबाज, मिस्टर इंडिया, लम्हे का इस्तेमाल किया. उन्होंने क्यूट डॉल, सेक्सी, सैड, फनी सभी तरह की इमेज को स्क्रीन पर जिया.'Can’t believe this .. I just woke up and heard the news !!! It’s sad and terribly shocking !! I’ve always been such a fan of Sriji !! How fragile is this life we take for granted !! ????????????
— Juhi Chawla (@iam_juhi) February 25, 2018
My favorite all time films , Chandni , Chaalbaaz , Mr India , Lamhe ... I used to watch Sridevi my favourite actress .. mesmerized .. cute, doll like , sexy , sad , funny .. you name it she did it !! Magic on screen !! — Juhi Chawla (@iam_juhi) February 25, 2018
बता दें कि जूही चावला और श्रीदेवी की बेटियों का जाह्नवी है. इसका जिक्र भी जूही चावला ने अपने ट्वीट में किया जूही चावला ने लिखा, 'जब मैंने अपनी बेटी का नाम जाहन्वी रखा था तो मैंने श्रीजी को कॉल कर के बताया था कि उनकी बेटी की तरह मैंने भी अपनी बेटी का सेम नाम रखा है. समय और जिंदगी कितनी जल्दी उड़ गए.'
एक अन्य ट्वीट में जूही लिखती हैं… पहले रीमा लागू, अब श्रीदेवी जी… स्क्रीन की दो बेहतरीन अदाकारा का फ्लैश में जाना बहुत दुखद है.
बता दें कि शनिवार रात लगभग 11 बजे अभिनेत्री श्रीदेवी को ह्रदयाघात होने पर पास के राशिद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. अभिनेत्री सोनम कपूर के रिश्ते के भाई मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई में थीं.When we named our daughter Jahnavi .. I had called up Sriji to say ,my baby had the same name as her daughter ..!!☺️????????...... how time... and life .. fly ..????
— Juhi Chawla (@iam_juhi) February 25, 2018
First Reema Lagoo , now Sridevi ...two absolutely gorgeous women on screen ... gone in a flash ... ????................... then again .... ......................maybe it’s a blessing ... ????............... — Juhi Chawla (@iam_juhi) February 25, 2018
अभिनेत्री को 'मिस्टर इंडिया', 'नगीना', 'सदमा', 'चालबाज', 'चांदनी', 'खुदा गवाह' जैसी कई बॉलीवुड व अन्य भारतीय फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है. साल 2012 में 15 साल बाद 'इंग्लिश विंग्लिश' से बॉलीवुड में वापसी करने वाली पद्मश्री पुरस्कार विजेता अभिनेत्री की अंतिम फिल्म 2017 में आई 'मॉम' थी.
यहां भी पढ़ें:
जानें- श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने में देरी क्यों हो रही है
श्रीदेवी की 'आखिरी ख्वाहिश', दी जाएगी 'सफेद विदाई'
श्रीदेवी के निधन की खबर सुनते ही अनिल कपूर के घर पहुंचे दोस्त और रिश्तेदार
जानिए- मौते से पहले श्रीदेवी के आखिरी 30 मिनट की कहानी
यहां देखें हिंदुस्तान की सरजमीं पर श्रीदेवी की आखिरी तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)