Shah Rukh Khan EMI: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान हर जगह छाए रहते हैं. शाहरुख ने इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. उन्होंने स्ट्रगल किया है और अपने दम पर इतनी शौहरत कमाई है. शाहरुख अब करोड़ों के मालिक हैं. उनके पास कई लग्जीरियस गाड़ियां भी हैं. मगर एक समय था जब वो एक दिन में 2-3 शिफ्ट में काम करते थे. एक बार समय ऐसा आ गया था जब शाहरुख के पास कार की EMI देने तक के पैसे नहीं थे. इस बारे में शाहरुख की खास दोस्त जूही चावला ने खुलासा किया था.


शाहरुख खान और जूही चावला ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. इसमें डर, राजू बन गया जेंटलमैन, डुप्लीकेट जैसी कई फिल्में शामिल हैं. फिल्मों में साथ में काम करने के अलावा वो बिजनेस पार्टनर्स भी हैं. दोनों ने मिलकर आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स खरीदी हुई है.


कार उठाकर ले गए थे बैंक वाले
जूही चावला ने गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक इवेंट में शाहरुख खान के स्ट्रगल के बारे में बात की थी. जूही ने बताया था शाहरुख ने एक बार ब्लैक कलर की जिप्सी खरीदी थी. जिसकी ईएमआई नहीं भर पाने की वजह से बैंकवाले उसे उठाकर वापस ले गए थे. उन्होंने बताया कि शाहरुख बहुत ही उदास मन से शूटिंग पर आए थे. उसके बाद जूही ने आश्वासन दिया था कि वो फ्यूचर में कई कार खरीदेंगे. आज भी शाहरुख को वो पल याद है क्योंकि एक्ट्रेस के शब्द सच्चाई में बदल गए हैं.


अब शाहरुख खान कई लग्जीरियस गाड़ियों के मालिक हैं. वो अपनी फैमिली के साथ सी-साइड बंगलो मन्नत में रहते हैं.


वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही सुहाना खान के साथ किंग में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की तैयारियों में शाहरुख खान लग गए हैं.


ये भी पढ़ें: Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को कहा 'गद्दार', सामने आया वीडियो तो मचा बवाल