सबसे बड़े टीवी शो को ठुकराया, फिर बॉलीवुड की बनीं हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, सालों तक इस हसीना ने छिपाई थी अपनी शादी
Guess Who: इस अभिनेत्री ने सीरियल महाभारत का ऑफर ठुकरा दिया था. इसके बाद ये हसीना बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन गई थी. इस अदाकारा ने शाहरुख संग भी खूब हिट फिल्में दी हैं.
Guess Who: इस अदाकार ने 16 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में एंट्री की और वे काफी सफल रहीं. हालांकि इस अदाकारा ने बीआर चोपड़ा के सबसे बड़े टीवी शो में लीड रोल ठुकरा दिया था लेकिन फिर ये बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन गईं. चलिए जानते हैं आखिर ये हैं कौन?
बीआर चोपड़ा के महाभारत को ठुकरा दिया था
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं जूही चावला हैं. मिस इंडिया का ताज पहनने के बाद, जूही ने 1986 की फिल्म सल्तनत में एक्स्ट्र का रोल किया था. इसके बाद 1988 में वे आमिर खान के साथ कयामत से कयामत तक में नजर आईं. हालांकि, अगर वे इस फिल्म को नहीं चुनती तो वह उसी साल रिलीज़ बीआर चोपड़ा के महाभारत में नजर आतीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 साल की जूही को शो में द्रौपदी का किरदार निभाने के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्हें लगा कि वह इसके लिए सही नहीं हैं.
इसलिए जूही ने महाभारत की बजाय आमिर खान संग कयामत से कयामत तक को चुना और एक सफल करियर की शुरुआत की. 90 के दशक में, जूही बॉलीवुड की सबसे सफल और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक थीं, उन्होंने हम हैं राही प्यार के, डर, यस बॉस और इश्क जैसी हिट फिल्मों में काम किया.
View this post on Instagram
सालों तक छिपाकर रखी शादी
1995 में, अपने करियर के पीक पर, जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की. हालांकि, एक्ट्रेस ने अपनी शादी को सालों तक छुपाकर रखा था. जूही ने कहा कि उन्होंने अपना करियर बचाने के लिए ऐसा किया. कुछ साल पहले पत्रकार राजीव मसंद को दिए एक इंटरव्यू में जूही ने खुलासा किया था, ''मैं बस स्थापित होने वाली थी और अच्छा परफॉर्म करना शुरू कर रही थी. यही वह समय था जब जय भी मुझे पसंद आ रहे थे, और जब मैं वहां पहुंची तो मुझे अपना करियर खोने का डर था. इसलिए, मैं आगे बढ़ना चाहती थी और यह बीच का रास्ता लग रहा था, कि चलो इसे शांत रखें और कोई बात नहीं, आप काम करते रहें.”
शाहरुख खान के साथ बनाई फिल्म कंपनी
2000 के दशक में, जूही अपने दोस्त शाहरुख खान के साथ ड्रीमज़ अनलिमिटेड की स्थापना करके निर्माता बन गईं. 2003 से, वह झंकार बीट्स और माई ब्रदर निखिल जैसी फिल्मों में दिखाई दीं. 2010 के बाद, जूही रुक-रुक कर अभिनय करती रहीं, सन ऑफ सरदार, गुलाब गैंग और चॉक एंड डस्टर में दिखाई दीं. उन्होंने ऑल्ट बालाजी के द टेस्ट केस से स्मॉल स्क्रीन पर शुरुआत की और बाद में प्राइम वीडियो के हश हश में नजर आईं दीं. हाल ही में जूही की शाहरुख संग को-ऑनर वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 भी जीता था.
यह भी पढ़ें: एक सुपरस्टार ने इस एक्टर का बर्बाद कर दिया था करियर, आज 29 कंपनियों का है मालिक, पहचाना?